लुधियाना में बिस्किट से भरे CNG ट्रक में अचानक लगी आग, धू-धूकर जला ट्रक; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

पजांब के लुधियाना जिले (CNG Truck Fire) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, लुधियाना के जगराओं में मंगलवार देर रात 11:00 बजे के करीब मोगा साइड जीटी रोड पर नानकसर के नजदीक पुल पर चलते हुए ट्रक को अचानक आग लग गई।
जो देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर गई। बताया जा रहा है कि सीएनजी ट्रक के टैंक में आग लगने से यह घटना हुई है।
दरअसल, सीएनजी ट्रक (Ludhiana Truck Fire) के टैंक आग लगने के बाद धमाका हुआ और ट्रक आग की तेज लपटों में घिर गया। बस अड्डा पुलिस चौकी से एएसआई बलराज सिंह के अनुसार यह धमाका ट्रक में लगे हुए दो सीएनजी गैस सिलेंडर फटने से हुआ।
दरअसल, सीएनजी ट्रक (Ludhiana Truck Fire) के टैंक आग लगने के बाद धमाका हुआ और ट्रक आग की तेज लपटों में घिर गया। बस अड्डा पुलिस चौकी से एएसआई बलराज सिंह के अनुसार यह धमाका ट्रक में लगे हुए दो सीएनजी गैस सिलेंडर फटने से हुआ।
बता दें कि ट्रक में बिस्किट भरे हुए थे। जो कि आग में जलकर राख हो गए। देर रात जगराओं नगर कौंसिल की फायर ब्रिगेड गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया और बाद में क्रेन से उसे पुल से हटा दिया गया। आग लगने से ट्रक का चालक सुरक्षित ट्रक से बाहर निकलने में सफल हो गया।वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो लुधियाना जिले के खन्ना के नजदीकी गांव बाहोमाजरा में बनाए गए कूड़े के डंप में दोपहर में आग लग गई। इसके बाद फैले धुएं से लोगों को सांस लेने में मुश्किल होने लगी। नगर कौंसिल की ओर से बनाए गए कूड़े के इस पहाड़ में आए दिन आग लग जाने से आस-पास के रहने वाले लोगों में रोष है।
उन्होंने सरकार से डंप को खत्म करने की मांग की। इस मौके पर मौजूद स्वर्ण सिंह ने कहा कि सरकार को इस कूड़े के डंप को यहां से हटवा देना चाहिए, नहीं तो आसपास के लोग किसी न किसी भयानक बीमारी का शिकार हो जाएंगे।
फायर अफसर इस संबंध में जब खन्ना के फायर अधिकारी दिलशाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज डंप में आग लगी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भेजकर आग में काबू पाया गया। चार दिन पहले भी इस डंप में आग लगी थी। उन्होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि आग कोई जानबूझकर तो नहीं लगा रहा है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now