हरीश जनारथा जी Government senior secondary school खलीनी के एक एनुवल फंगशन में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए
स्कूल के अध्यापकों द्वारा माननीय विधायक जी का भव्य स्वागत किया गया और माननीय विधायक जनारथा जी ने सभी स्कूल के छात्रों और अध्यापकों को मुमेंटो दे कर उनका मनोबल बढ़ाया स्कूल के कुछ उतीरण छात्र और छात्राओं को माननीय विधायक जी के हाथों उन काबिल छात्रों को प्राइज दे कर सम्मानित किया गया और माननीय विधायक हरीश जनारथा जी ने उनका मनोबल बढ़ाया,और कुछ छात्रों द्वारा लोकल सांस्कृतिक नाच गाना भी किया गया
जिसमें माननिय विधायक जी ओर स्कूल के प्रधानाचार्य जी को छोटे छोटे बच्चो ने पहाड़ी नाटी में डांस करने को मजबूर किया और माननीय विधायक जी ने पहाड़ी नाटी में बच्चों का इस कार्यक्रम में मानोबल बढ़ाया और स्कूल के प्रधानाआचार्य जी ने स्कूल की कुछ खास समस्याओं और मांगों को भी विधायक जी के समक्ष रखा और विधायक जनारथा जी ने सभी समस्याओं व मांगों को जल्द पूरा करने का विश्वास जताया।
इस कार्यक्रम में वहां के स्थानीय पार्षद वह सभी अन्या कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।