दिल्ली NCR समेत हरियाणा में फिर डोली धरती: रोहतक में 3.3 तीव्रता का भूकंप, 8 दिन में चौथा झटका

हरियाणा के रोहतक में बुधवार देर रात 12:46 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र रोहतक शहर से 17 किलोमीटर पूर्व में धरती के 10 किलोमीटर नीचे था. आसपास के खेरी सांपला और खरखौदा कस्बों में लोगों ने 2 से 5 सेकंड तक कंपन महसूस किया. देर रात अचानक आए झटकों से नींद टूटी और लोग डर के मारे घरों से बाहर खुले मैदानों में आ गए. राहत की बात यह रही कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली.
हरियाणा में बार-बार भूकंप क्यों? पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में भूकंप के हल्के झटके लगातार महसूस किए जा रहे हैं. 11 जुलाई को झज्जर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर तक पहुंचा. इससे एक दिन पहले 10 जुलाई को उसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, 10 जुलाई से अब तक रोहतक के 40 किलोमीटर के दायरे में 2.5 से अधिक तीव्रता के चार भूकंप आ चुके हैं. इनमें 10 जुलाई को झज्जर में सुबह 9:04 और 9:06 बजे दो मिनट के अंतराल में दो झटके शामिल हैं.
दिल्ली-एनसीआर में भी खतरे की घंटी: इस साल की शुरुआत में 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. एनसीएस के मुताबिक, ये भूकंप धरती के 5 किलोमीटर नीचे था और इसका केंद्र नई दिल्ली से 9 किलोमीटर पूर्व में धौला कुआं के पास था. सुबह 5:36 बजे आए इस भूकंप ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को नींद से जगा दिया. लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली भूकंपीय जोन IV में आता है, जो मध्यम से तीव्र भूकंपों के लिए जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है.