Haryana News: मिड-डे-मील के लिए अब स्कूल में ही उगाई जाएंगी सब्जियां, छतों पर किचन गार्डन बनाने के निर्देश

0
 हरियाणा में जिन सरकारी स्कूलों के पास किचन गार्डन के लिए जगह उपलब्ध नहीं हैं, वहां छत पर गमलों और पॉलीबैग में सब्जियां उगानी होंगी। किचन गार्डन में लगाई गई हरी सब्जियों का प्रयोग विद्यालय में बनने वाले मिड-डे-मील में किया जाएगा। इससे मिड-डे मील का स्वाद और पौष्टिकता बढ़ेगी।
मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मिड-डे-मील के मेन्यू के अनुसार भोजन तैयार करना अनिवार्य है। मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनने पर विद्यालय मुखिया और इंचार्ज के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही किचन की साफ-सफाई व राशन के रखरखाव का विशेष ध्यान रखना होगा। किचन में जाले, मकड़ी व चूहे नहीं होने चाहिए। सभी कुक कम हेल्पर्स यूनिफार्म में उपस्थित रहेंगी और अनाज की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगी। सूखे दूध के पैकेट के रखरखाव का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
विद्यालय में जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से होनी चाहिए। इसके साथ ही आग बुझाने के अग्निशमन यंत्र रिफिल होना अनिवार्य है।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि मिड-डे-मील का पूरा रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज होना अनिवार्य है। जितने विद्यार्थियों की संख्या रजिस्टर में दर्ज है, उतने ही आनलाइन में भी होनी चाहिए। यदि निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की संख्या में अनियमितता पाई गई तो संबंधित विद्यालय मुखिया और मिड डे मील इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि नायब सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान सरकार ने 18 बड़े फैसले लिए हैं। कई अहम फैसले लेकर जहां अपनी सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है, वहीं यह संदेश देने की भी कोशिश की है कि आने वाले दिनों में भाजपा जन कल्याण के महत्वपूर्ण निर्णय लेने वाली है।

इन सौ दिनों में नायब सरकार के 18 फैसले काफी महत्वपूर्ण माने जा सकते हैं। मनोहर लाल ने नायब सिंह सैनी की सरकार को पूरे नंबर दिये हैं। नायब सैनी भी अपनी सरकार के 100 दिनों में लिए गए फैसलों से संतुष्ट हैं और भाजपा के संकल्प पत्र में किए गये वादों को पूरा करने का रोडमैप तैयार कर रहे हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *