सब्जी मंडी में इतने रुपये तक जा पहुंचे रेट..बारिश ने बढ़ाए टमाटर के दाम
इन दिनों सब्जी मंडी में टमाटर के थोक दामों में इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. इससे टमाटर की फसल लगाने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बीते दिनों हुई लगातार बारिश के चलते टमाटर की फसल को खासा नुकसान हुआ. इसी वजह से सब्जी मंडी में टमाटर की उपलब्धता कम है. टमाटर की उपलब्धता कम होने की वजह से थोक दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. सोलन सब्जी मंडी में किसानों को एक क्रेट के 950 रुपए तक मिल रहे हैं. वीरवार तक यह दाम 800 रुपए प्रति क्रेट थे. गौरतलब है कि एक क्रेट में करीब 20 किलो टमाटर होते हैं.
इस बीच टमाटर के रिटेल दाम में भी इजाफा देखने के लिए मिल रहा है. शिमला में टमाटर के दाम 50 रुपए से 60 रुपए किलो तक रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. बारिश से पहले टमाटर के दाम 30 रुपए किलो तक थे. ऐसे में अब टमाटर के दामों में दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर भी खासा असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. साल 2023 की शुरुआत से ही बे-मौसम हुई बारिश की वजह से करीब-करीब हर फसल को भारी नुकसान हुआ है. फसलों को हुए नुकसान की वजह से उपभोक्ताओं को इस बारिश से फल और सब्जी की खरीद के लिए अतिरिक्त दाम चुकाने ही होंगे.
भारी बारिश की वजह से किसानों को इस बार खासा नुकसान उठाना पड़ा है. हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्यों में भी हुई बारिश की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के खरीददारों की भीड़ लगी हुई है. टमाटर की उपलब्धता कम और खरीदारों की संख्या ज्यादा होने की वजह से थोक दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में सहज ही समझा जा सकता है कि थोक दामों में इजाफा होने के चलते आम आदमी पर ही इसका बोझ पड़ने वाला है. हालांकि यह किसानों के लिए कुछ हद तक राहत भरी खबर है. क्योंकि इससे किसानों का नुकसान कुछ हद तक कम हो सकेगा.