15 अगस्त को लेकर पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर, आतंकी घटनाओं के मद्देनजर पठानकोट बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात
पंजाब के पठानकोट में 15 अगस्त को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कठुआ पुलिस द्वारा चार संदिग्धों के स्केच जारी करने के बाद पठानकोट जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जैसे ही जम्मू के कठुआ जिले की पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर चारों संदिग्धों के स्केच जारी किए तो पठानकोट की खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गईं. ऐसे में पठानकोट को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
जानकारी के मुताबिक, जिला कठुआ के भादू, बिलावर समेत कई इलाकों में आतंकियों की हलचल दर्ज की गई है और अब उनकी योजना जम्मू-पंजाब को जोड़ने वाले अटल पुल को पार कर पठानकोट के मामून कैंट की ओर जाने की है.
आतंकी 15 अगस्त से पहले बड़ी वारदात की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि हाल ही में मामून कैंट में तीन बार संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी गई थी। कभी ये लोगों से पानी मांगते हैं, कभी खाना मांगते हैं तो कभी घरों से राशन चुरा लेते हैं, ऐसी जानकारी सामने आई है. मामून का इलाका चारों तरफ से सैन्य ठिकानों से घिरा हुआ है.
पठानकोट पुलिस के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक कठुआ जिला पुलिस ने जिन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं, वे पठानकोट में घुसने की फिराक में हैं. जिसके बाद मामून इलाके में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हालांकि, तलाश भी जारी है और अभी तक कोई संदिग्ध नहीं मिला है.
जम्मू संभाग में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के बाद सेना आतंकियों की तलाश कर रही है. सेना ने सीमा से लेकर घने जंगलों और पहाड़ियों तक कड़ी निगरानी रखी है. इस संबंध में पंजाब पुलिस अब कठुआ जिले से पठानकोट जिले की निगरानी कर रही है। यहां 24 घंटे जवान तैनात रहते हैं।
पंजाब पुलिस के डीजीपी ने शनिवार को कठुआ जिले से लेकर पठानकोट जिले तक सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ 24 घंटे गश्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
ऐसे में अब पंजाब पुलिस अपने इलाके में पंजाब से आने-जाने वाले हर शख्स पर नजर रखेगी और अगर कोई संदिग्ध नजर आया तो उसकी पहचान करने के बाद ही आगे जाने दिया जाएगा.
इसी तरह, पठानकोट पुलिस द्वारा लखनपुर से सटे पंजाब के माधोपुर नाके पर भी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी, अब पंजाब से जम्मू कश्मीर और जम्मू कश्मीर से पंजाब जाने वाले हर वाहन को कड़ी सुरक्षा निगरानी के बीच गुजरने दिया जाएगा।