बांग्लादेश प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के 39 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

0

जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली और जमीनी स्तर पर लागू की जा रही हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से ली जानकारी

जिला प्रशासन नागरिकों और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी-उपायुक्त
प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन की कार्रवाही व सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों का किया धन्यवाद
पंचकूला ( अजीत झा ) : बांग्लादेश प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के 39 सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल ने अपने पंचकूला दौरे के दौरान सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली और जमीनी स्तर पर लागू की जा रही हरियाणा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी हासिल की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बैठक में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का स्वागत किया और उनसे परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री सूमेर प्रताप सिंह व अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल भी उपस्थित थी।

नेशनल सेंटर फार गुड गवर्नेंस, मसूरी में 9 से 20 जनवरी 2023 तक बाग्लादेश के प्रशासनिक अधिकारियों के लिये प्रशासन के क्षेत्र में क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सेंटर के महानिदेशक श्री भरत लाल के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है, जिसे विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया। इसी कड़ी में प्रतिनिधि मंडल की जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

श्री कौशिक ने बैठक में बताया कि भारत में जिला, प्रशासन की एक महत्वपूर्ण इकाई है। जिला प्रशासन नागरिकों और सरकार के बीच कड़ी का कार्य करता है और सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिये चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करता है। उन्होंने बताया कि जिला पंचकूला 15 अगस्त 1995 को हरियाणा के 17वें जिला के रूप में अस्तित्व में आया था। जिला का कुल क्षेत्रफल 816 स्कवेयर किलोमीटर है और इसमें दो उपमंडल, तीन तहसील, दो सब तहसील, 4 ब्लाॅक और 4 कानूनगो सर्कल भी हैं। 2011 सेंसस के अुनसार कुल जनसंख्या 5 लाख 61 हजार 293 है और साक्षरता दर 81.88 प्रतिशत हैं। उन्होंने बताया कि जिला में उपायुक्त सामान्य प्रशाासन का ओवर आॅल इंचार्ज होता है जो सरकारी कार्यक्रमों और नीतियों को लागू करवाने के साथ साथ विकास कार्यों की निगरानी भी करता है।

इसके अलावा उपायुक्त विभिन्न विभागों की गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने के साथ साथ अंतरविभागीय मुद्दों का भी समाधान करते है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त जिलाधीश के रूप में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सीआरपीसी के तहत न्यायिक शक्तियों का प्रयोग भी करते है जबकि कलैक्टर के रूप में रजिस्ट्रार के नाते समप्त्ति के रजिस्ट्रेशन के लिये उत्तरदायी भी होते है।
अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल जो कि पंचकूला की मुख्य योजना एवं विकास अधिकारी भी हैं ने जिला योजना स्कीमों के बारे में विस्कार से बताया। उन्होंने बताया कि जिला प्लान स्कीम के तहत जिला विकास एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है जो कि साल भर में होने वाले विकास कार्यों को अनुमोदित करती है। उन्होंने बताया कि स्थानीय आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को मद्देनजर रखते हुए योजनाओं को स्वीकृत किया जाता है। कार्य पूर्ण होने के उपरांत सृजित संपत्तियों को ग्राम पंचायत और नगर पालिकाओं को उसके प्रयोग और रखरखाव के लिए हस्तांत्रित किया जाता है।

पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त और पुलिस उपायुक्त समन्वय के साथ कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला में 2 ट्रैफिक पुलिस स्टेशन, 1 महिला पुलिस स्टेशन और 1 साईबर पुलिस स्टेशन सहित कुल 13 पुलिस स्टेशन हैं। यातायात प्रबंधन, पुलिस का एक अहम अंग है। उन्होंने बताया कि शहरी जनसंख्या को देखते हुए देश के कई राज्यों में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया है। हरियाणा में पंचकूला, फरीदाबाद, गुरूग्राम के अलावा हाल ही में सोनीपत में भी कमिश्नरी बनाई गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जैसी योजनाएं कोविड काल में लोगों के लिए वरदान सिद्ध हुई। इस दौरान गरीब लोगों की आजीविका प्रभावित न हो, इसके लिए योजना के तहत जिला में अधिकतम कार्य दिवसों का लक्ष्य हासिल किया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पंचायतों को गांव के आर्थिक विकास वं सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान बनाने का अधिकार दिया गया।

धन्यवाद प्रस्ताव में बांग्लादेश प्रशासनिक अधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल की ओर से शाक्वत जामेल शोयेकत ने बैठक आयोजित करने और सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बैठक से मिले अनुभव से वे अपने प्रशासनिक दायित्वों का और भलिभांति निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के पंचकूला में रूकने और हाॅस्पिटैलिटी के लिए भी प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे यहां से मधुर यादें लेकर जा रहे हैं जो कि लंबे समय तक उन्हें याद रहेंगी।
इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय का भी दौरा किया। साथ ही उन्होंने एसडीएम कोर्ट मे जाकर एसडीमए ममता शर्मा की उपस्थिति में कार्रवाई भी देखी।

इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, कोर्स कोओर्डिनेटर डाॅ. एम.के भंडारी व प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भी उपस्थित थे

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *