जून एवं जुलाई माह में जिले के कारागारों, नशामुक्ति केन्द्रों, वृद्धाश्रमों एवं अनाथालयों में बीमारियों की पहचान के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा.

पटियाला, 1 जून, 2023;
अतिरिक्त उपायुक्त (जे) गुरप्रीत सिंह थिंड ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि 15 जून से 14 जुलाई तक जिला जेलों, नशामुक्ति केंद्रों, बुढ़ापा व अनाथाश्रमों में विभिन्न बीमारियों की पहचान के लिए अभियान चलाया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों से समय-समय पर समन्वय कर योजना तैयार की जाए। इस मौके पर सिविल सर्जन पटियाला डॉ. रमिंदर कौर अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 जून से 14 जुलाई तक इंटीग्रेटेड सेक्सुअल डिजीज, एचआईवी, टीबी का अभियान चलाया गया. तथा भारत सरकार के नीति आयोग के आदेशानुसार वायरल हेपेटाइटिस के रोगियों की पहचान करने के लिए समूह जेलों, नशामुक्ति केंद्रों, वृद्धाश्रमों, अनाथालयों आदि में अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जेलों में कैदियों में बीमारी फैलने की दर अधिक है। अतः सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में उपरोक्त बीमारियों की काउंसलिंग एवं स्क्रीनिंग सहित इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे रोगियों को ढूंढना है जो उपरोक्त बीमारियों से ग्रसित हैं और उनका समय पर उपचार कराकर बीमारी को फैलने से रोकना है। .जिला टी.बी. अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह नागरा ने विभिन्न विभागों को पीपीटी के माध्यम से इस मुहिम में सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अनुसार टीमों का विवरण दिया जाएगा। ज़िला एपिडेमियोलॉजिस्ट (आईडीएसपी) पटियाला डॉ. दिवजोत सिंह ने सभी को पहले से चल रही हेपेटाइटिस की जांच और इलाज की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि जेल में जितने भी कैदियों का हेपेटाइटिस का टेस्ट पॉजिटिव पाया जाएगा, उनका इलाज तुरंत शुरू कर दिया जाएगा.