‘योगी बाबा का बुलडोजर दिल्ली में भी चलना चाहिए…’, हिमांशु की हत्या के विरोध में गोकलपुरी में VHP की हुंकार

गोकलपुरी थाना इलाके में बीते सोमवार को हिमांशु नाम के युवक की मुस्लिम प्रेमिका के दो भाइयों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज 14 अप्रैल को हुंकार सभा आयोजित की।
हिंदूवादी नेता जय भगवान गोयल ने कहा, “मुस्लिम इस देश को गजवा ए हिंद बनाना चाहते हैं। हिंदुओं की हत्या की जा रही है। हिंदुओं शस्त्र उठा लो। संसार में शक्ति की पूजा होती है। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगें, हिंदू-मुस्लिम कभी भाई-भाई नहीं हो सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि जाति चाहे अनेक हैं, लेकिन हिंदू एक है। योगी बाबा का बुलडोजर दिल्ली में भी चलना चाहिए।
इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, “हिमांशु को कायरों ने घेरकर मारा है। हिंदुओ अब मरना नहीं है, मारना है। कानूनी लड़ाई विश्व हिंदू परिषद लड़ेगा। हिंदुओं को कोई भी पार्टी सुरक्षित नहीं कर सकती।”
सुरेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का नाम लिए बिना कहा बहुत से नेताओं को रामनवमी में राम व रमजान में अली याद आ जाते हैं। वह हिंदुओं को भूल जाते हैं। वहीं, हिमांशु की मां ने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
इससे पहले, पिछले मंगलवार को हिमांशु के परिवार, पड़ोसियों और समर्थकों ने गोकुलपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ घंटों के लिए इलाके में स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था।