लिफ्ट में फंसा बेटा तो पिता की ऐसे हुई मौत

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अचानक लाइट जाने की वजह से 8 साल का बच्चा सोसायटी की लिफ्ट में फंस गया. पिता को इसकी जानकारी मिली तो वो जनरेटर रुम की तरफ भागे लेकिन बीच में ही सीने में दर्द की वजह से गिर गए तो फिर उठ नहीं पाए. सोसायटी क लोग उन्हें लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. यह मामला मिसरोद थाना क्षेत्र की निरुपम रॉयल पाल्म कॉलोनी का है. इस सोसायटी के फ्लैट नंबर 307 में ऋषिराज भटनागर अपने परिवार के साथ रहते थे.
मंगलवार शाम को उनका 8 साल का बेटा खेलने जा रहा था, इस दौरान लाइट जाने से लिफ्ट रुक गयी और उनका बेटा लिफ्ट में फंस गया. जैसे ही यह बात पिता ऋषिराज को पता चली तो वो तेजी से जनरेटर रूम की तरफ भागे लेकिन इसी बीच उनको सीने में तेज दर्द उठा और वो गिर गए. कुछ ही मिनटों में लिफ्ट शुरू हुई और बेटा बाहर आ गया लेकिन ऋषिराज बेसुध हो चुके थे. सोसायटी के लोग उन्हें लेकर अस्पताल गए लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने ऋषिराज को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत की असल वजह सामने आ सकेगी.