फरीदाबाद: फरीदाबाद में अब मौसम बदलने लगा है. सुबह-शाम की हवा में ठंडक घुल चुकी है और लोगों ने कंबल व स्वेटर निकालने शुरू कर दिए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में अब रातें ठंडी होने लगी हैं. पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदल दिया है. फरीदाबाद समेत पूरे एनसीआर में रात का तापमान अब 22 डिग्री सेल्सियस के नीचे जाने लगा है. ऐसे में रात में पंखा या कूलर चलाना अब मुश्किल लगने लगा है.
हालांकि दिन के समय अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में धूप खिली रहेगी और आसमान साफ रहेगा. आज पूरे एनसीआर में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. लेकिन आने वाले दिनों में यानी 14 अक्टूबर तक यह तापमान थोड़ा बढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं रात का न्यूनतम तापमान लगातार गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसका मतलब यह है कि दिन में हल्की गर्मी तो रहेगी, लेकिन रातें अब ठंडी होने वाली हैं.
9 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक फरीदाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. पहाड़ों पर जो बारिश और बर्फबारी पिछले दिनों हो रही थी, अब वह भी थमने लगी है. इससे ठंडी हवाएं उत्तर भारत की तरफ बढ़ने लगी हैं. इन हवाओं का असर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश तक देखने को मिलेगा. इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा.
अगर हरियाणा की बात करें तो पिछले तीन दिन से चल रही बारिश से अब राहत मिलेगी. आज पूरे राज्य में कहीं भी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद अब हरियाणा में उत्तर-पश्चिमी हवा चलने लगी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार बारिश के बाद वातावरण में नमी बढ़ने से ठंडक महसूस हो रही है. अब हवा चलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी तो होगी, लेकिन यह सामान्य के आसपास ही रहेगा. उन्होंने बताया कि आज से यानी 9 अक्टूबर से तापमान खासकर रात में गिरना शुरू हो जाएगा और दिवाली के बाद दिन में भी ठंड महसूस होगी. कुल मिलाकर अब हरियाणा में मौसम बदल चुका है. गर्म कपड़े निकालने का वक्त आ गया है. फरीदाबाद की गलियों में सुबह की हवा अब सर्दी का एहसास कराने लगी है.