घुसपैठियों का मतदान और वोट बनना लोकतंत्र के लिए कैंसर, पंचकूला में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ का बड़ा बयान
पंचकूला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने कहा है कि घुसपैठियों का मतदान और वोट बनना लोकतंत्र के लिए कैंसर है। भारत के लोकतंत्र को किसी भी कीमत पर इस कैंसर से मुक्त रखना जरूरी है। पंचकूला पहुंचे
तरुण चुघ ने कहा कि देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो लोग भारत की डेमोग्राफी को बदलने का षड्यंत्र रच रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता और सरकारें घुसपैठियों को शरण और संरक्षण दे रही हैं।
उन्होंने राहुल गांधी, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग “घुसपैठिए बचाओ यात्रा” निकालकर देश के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। तरुण चुघ ने कहा कि देश के संसाधनों पर केवल देश के गरीबों और नागरिकों का अधिकार है, घुसपैठियों का नहीं। उन्होंने आगे कहा कि एसआईआर लागू होने के बाद जो तिलमिलाहट विपक्षी दलों में दिख रही है, वही साबित करती है कि इससे कई घुसपैठियों के नाम डिटेक्ट और डिलीट होने वाले हैं।
