“प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मोतिया हाइट्स सोसायटी, शालीमार एन्क्लेव सोसायटी ढकोली, जीरकपुर में आयोजित आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाने के विशेष कैंप में 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और बीपीएल (गरीबी रेखा) परिवारों को लाभ पहुंचाया गया।”

लोकहित सेवा समिति द्वारा डेराबस्सी अस्पताल तथा शालीमार एन्क्लेव रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं एवं पुरुषों या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नीले कार्ड धारकों हेतु तथा आधार कार्ड धारक किसी भी आयु वर्ग के लिये जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान भारत आभा बनाने का विशेष कैंप मोतिया हाइट्स सोसायटी के सामने शालीमार एन्क्लेव सोसायटी ढकोली, जीरकपुर में आयोजित किया गया .
कैंप के दौरान लगातार भीड़ जारी रही. समिति के महासचिव बलवीर राजपूत ने बताया है कि कैंप का उद्धघाटन शालीमार एन्क्लेव रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अजय यादव ने किया. कैंप में मोतिया हाइट्स सोसायटी के पूर्व प्रधान सतीश मेहता, गुरुनानक नगर सोसायटी प्रधान सतीश शर्मा, यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा, सुधीर ढींगरा, चमन लाल पुंधीर, शालीमार एन्क्लेव सोसायटी सचिव ओमवीर सिंह विशेष अतिथि रहे . इस कैंप में मौके पर ही महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने 197आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान 174 आभा आयुष्मान कार्ड एवं 23 जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाये गये. कैंप को कामयाब बनाने में सतीश भारद्वाज, कैलाश मित्तल, बलवीर राजपूत, पलकिन भारद्वाज , भावना चौधरी, सोनिया शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, अमरजीत कौर , सुखवीर सिंह तथा हर्ष कुमार नागरा का उल्लेखनीय योगदान रहा.