देश के संविधान को आज 75 साल हुए पूरे, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कही ये बड़ी बात
भारत के संविधान की आज 75वीं जयंती है. हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस (Pm modi 75th Constitution Day) मनाया जाता है. इस खास मौके पर देश के संसद भवन में आज एक बड़ा कार्यक्रम आयोजन होने जा रहा है. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने इस खास मौके पर करीब जेढ़ मिनट का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो सभी बातें सुनाई दे रही हैं, जो पीएम मोदी ने आज तक इसे लेकर अपने भाषण में कही हैं. एक जगह पीएम मोदी कहते सुनाई दे रहे हैं कि हमारा संविधान ही हमारी ताकत है.
आज संसद भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी. इस मौके पर एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया जाएगा. इस खास मौके पर कुछ किताबों का विमोचन भी होना है. संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी आज शाम को करीब 5 बजे सुप्रीम कोर्ट के प्रशासनिक भवन परिसर के सभागार में पहुंचेंगे. वह भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट (2023-24) जारी करेंगे. इस मौके पर वह वहां मौजूद जनसमूह को भी संबोधित करेंगे. संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किया जा रहा है. भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.