Supermoon November 2025: देव दिवाली की रात आसमान में नजर आएगा सबसे चमकीला सुपरमून, जानें अपने शहर की टाइमिंग
कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली का संयोग इस बार एक अद्भुत दृश्य लेकर आया है. बुधवार, 5 नवंबर 2025 की रात आसमान में ऐसा नजारा दिखेगा जिसे देखना किसी सौभाग्य से कम नहीं है. इस रात चांद धरती के बेहद करीब होगा और सामान्य से ज्यादा बड़ा और चमकीला नजर आएगा. यही वजह है कि इसे सुपरमून कहा जाता है. चलिए आपको बताते हैं कि आज रात आपके शहर में सुपरमून कब दिखाई देगा.
देव दिवाली की रात नजर आने वाला यह सुपरमून इस साल का सबसे बड़ा और चमकीला होगा. हालांकि, अगले महीने 4 दिसंबर को भी सुपरमून दिखाई देगा लेकिन वह इतना बड़ा नहीं होगा. उसके बाद अगले साल 24 नवंबर तक सुपरमून नहीं दिखेगा.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
