
श्री खाटूश्याम युवा मित्र मण्डल ट्रस्ट (रजि.) जीरकपुर द्वारा ग्रेस बैंक्वेट में एक सप्ताह तक आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा तथा पंच कुण्डीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ का विधिवत रूप से शुभारम्भ आज ढकोली फाटक स्थित शिव मंदिर से ग्रेस बैंक्वेट तक विशाल कलश तथा निशान यात्रा निकालकर किया.
ट्रस्ट के सचिव नीतिन बेदी ने बताया है कि सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश उठाकर तथा पुरुषों ने हाथ में निशान लेकर बड़ी गर्मजोशी के साथ ढ़ोल नगाड़ों तथा गाजे – बाजे के साथ जय श्री श्याम के उद्धघोष के साथ श्रीमद् भागवत कथा स्थल तक पदयात्रा की. ट्रस्ट के प्रधान सुनील बंसल तथा उनकी धर्मपत्नी गीता बंसल ने सिर पर श्रीमद् भागवत कथा उठाकर मुख्य यजमान की भूमिका अदा की. इससे पूर्व विख्यात बिल्डर साहिल गर्ग ने प्रातःकाल में तीन घंटे तक पूजा अर्चना करके 33 करोड़ देवी देवताओं को आह्वान करके विधिवत रूप से कलश यात्रा तथा श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत करवाई. इस मौके पर बिल्डर उद्योगपति पवन गुप्ता विशेष अतिथि रहे. श्रीमद् भागवत कथा आज 6 अप्रैल से शुरू होकर श्री हनुमान जयंती 12 अप्रैल तक वृन्दावन धाम के विख्यात कथावाचक स्वामी श्री बलरामाचार्य जी महाराज के मुख विन्द से ग्रेस बैंक्वेट हॉल कालका जीरकपुर रोड जीरकपुर में जारी रहेगी. आयोजकों ने बताया है कि जिस तरह द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण तथा त्रेता युग में भगवान श्री राम ने अधर्मियों तथा अत्याचारियों का सर्वनाश किया, उसी तरह से कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा आदि के आयोजनों को बढ़ावा देकर सनातन धर्म के प्रचार एवं प्रसार से हिन्दू समाज में एकता कायम करने में मदद मिलेगी. प्रतिदिन श्री पंच कुण्डीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ पूजा के अलावा भागवत कथा उपरांत श्री श्याम कीर्तन के अलावा शाम 8 बजे से श्री श्याम रसोई की व्यवस्था रहेगी*. कथा में विख्यात भजन सम्राट श्री कन्हैया मित्तल विशेष अतिथि रहेंगे, इसके अलावा भी भागवत कथा तथा श्री श्याम संकीर्तन के दौरान अनेक महान विभूतियों का सानिध्य मिलेगा. श्रीमद् भागवत के अंतिम दिन 12 अप्रैल 2025 को तीसरे विशाल श्री खाटूश्याम महोत्सव का आयोजन किया जायेगा तथा कार्यक्रम उपरांत विशाल श्री श्याम रसोई का आयोजन किया जायेगा. आज वृन्दावन धाम से पधारे कथावाचक धर्मरतन स्वामी बलरामाचार्य ने प्रथम दिवस पर श्रीमद् भागवत कथा महातमय, भगवान के अवतारों की कथा तथा राजा परीक्षित विवरण सुनाकर उपस्थित जन समूह को मन्त्रमुग्ध कर दिया. मंच संचालन संदीप चुग ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप चुग, सुनील बंसल, नितिन बेदी, सतीश भारद्वाज,विनोद झाम्ब, राकेश गोयल, अमन बंसल ,रजनीश कुमार, संजय बढ़ोड़िया,जिम्मी सैनी, मोहित गोयल, नरेंदर गैरा तथा राकेश नागर का सराहनीय योगदान रहा.