इंस्टाग्राम पर दोस्ती और युवक को बुलाई घर, कपड़े उतारकर बनाई Video; इसके बाद जो हुआ नहीं था किसी को अंदाजा

0

फिरोजपुर। थाना कुलगड़ी पुलिस ने अपने साथियों के साथ साजिश रचकर युवक को चाची के बीमार होने का बहाना लगाकर मिलने के लिए बुलाकर युवक व उसके दोस्त की कपड़े उतारकर अशलील वीडियो बनाने, मारपीट करने, मारने की धमकी देते हुए उनसे नगदी छीनने के आरोप में महिलाओं सहित 12 लोगों पर केस दर्ज किया है।

उक्त आरोपित जब दोनों युवकों को बंदी बनाने के लिए किसी अज्ञात जगह पर गाड़ी में लेकर जा रहे थे तो उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो आरोपित उन्हें वहां छोड़कर फरार हो गए जिससे जिससे युवकों की जान बच सकी।

घटनाक्रम संबंधी जानकारी देते हुए थाना कुलगड़ी के एएसआई मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में पीड़ित कुलविन्द्र सिंह उर्फ किंदर पुत्र स्व. काला सिंह निवासी कमाला बोदला आरिफके ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर मन्नत उर्फ मन्नु उर्फ पूजा पत्नी अमन निवासी फतेहगढ़ पंजतूर के साथ दोस्ती हुई थी।

उसने 2 जुलाई को उसकी चाची बीमार होने के चलते पैसों की मांग की और उसे मिलने के लिए बुलाया था। इसके चलते वह अपने दोस्त अमरजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी अलीवाला के साथ उसकी गाड़ी पर सवार होकर चुंगी नंबर 8 फिरोजपुर पहुंचा, वहां मन्नत अपनी सहेली के साथ पहले से खड़ी हुई थी। जब वह मिले तो उसने कहा कि उसकी चाची विनू उर्फ सुनीता घर में अकेली है तो वह वहीं चलते है और चाय इत्यादि वहां पर ही पी लेंगे।

इसके बाद पीड़ित व उसका दोस्त कार में मन्नत के साथ घर चलते गए जहां पर मन्नत उर्फ पूजा की चाची ने कहा कि वह लोग बैठें और वह चाय के लिए दूध ले आती है। पीड़ित ने बताया कि इस दौरान मनंत उसे अलग कमरे में ले गई और अपनी सहेली सिमरन को उसने उसके दोस्त के साथ बैठा दिया।

इसके बाद मनंत ने जबरदस्ती से उसके कपड़े उतारने शुरु कर दिए और शाम करीब 6.15 बजे मनंत उर्फ पूजा की चाची विनू उर्फ सुनीता पत्नी सतपाल निवासी रुकना मुंगला हाल बूटेवाला, सिमरन उर्फ ज्योति पत्नी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी चक्क हराज बैरकां हाल सोढी नगर, प्रिंस पुत्र सतपाल उर्फ सती निवासी रुकना मुंगला हाल बूटे वाला, सतपाल उर्फ सती पुत्र जाला राम निवासी रुकना मुंगला, हाल बूटे वाला, वरिन्द्र सिंह उर्फ सुन्दर पुत्र सेवक सिंह, वारस उर्फ निक्का, पारस पुत्र गाहिगल, हरमन उर्फ हम्मी पुत्र महिन्द्र निवासी सोढी नगर, साहिल उर्फ डोली पुत्र सतपाल उर्फ सती निवासी रुकना मुंगला व 3 अज्ञात लोग इक्टठे घर में आ गए ।

उन्होंने उसके और उसके दोस्त के साथ मारपीट की व दोनों के मोबाईल छीन लिये। इसके बाद उक्त लोगों ने उनके कपड़े उतार दिए और उनकी मोबाईल के जरिए जबरदस्ती वीडियो बना ली ।

पीड़िता ने बताया कि उक्त लोगों ने कहा कि यदि उन्होंने शोर मचाया तो वह कहेंगे कि उन्होंने उनके परिवार की महिलाओं के साथ गल्त काम किया है। इसके बाद उन्होंने उसे व उसके दोस्त को मारने की धमकियां देते हुए कहा कि 2 लाख रुपए दे दो, तो वह उन्हें छोड़ देंगे ।

इस दौरान आरोपिता ने उसकी जेब से 3500 रुपए व दोस्त अमरजीत की जेब से 800 रुपए, कागजात व चांदी का कड़ा करीब 6 तोले का उतारकर छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उक्त लोग उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर किसी अज्ञात जगह पर बंदी बनाने के लिए ले जा रहे थे कि गांव नूरपुर के नजदीक गाड़ी तेज होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर दीवार से टक्करा गई ।

इस दौरान वहां ग्रामीणों को एक्त्रित होता देख उक्त लोग उसे व दोस्त अमरजीत सिंह को वहीं छोड़कर वहां फरार हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त आरोपित युवती मन्नत ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोची-समझी साजिश के तहत उक्त घटना को अंजाम दिया है। मामलें की जांच कर रहे मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर