सरदार जी, सरदार जी… तीन बार पुकारा और हमलावरों ने कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग; फतेहगढ़ साहिब में किसान के घर पर हमला

0

 पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के जटाना ऊंचा गांव में वीरवार सुबह करीब साढ़े सात एक ग्रामीण के घर पर बाइक पर आए तीन हमलावरों ने अंधाधुंध पांच राउंड फायर किए और फरार हो गए।

गोलियों की आवाज से गांव में दहशत फैल गई। हैरानी की बात ये है कि हमलावरों ने गोलियां चलाने से पहले तीन बार सरदार जी, सरदार जी पुकार और फिर गोलियां चलाने के बाद घर के बाहर एक मिठाई का डिब्बा छोड़ गए।
गांव जटाना ऊंचा में एक सामान्य किसान परिवार के घर हुए हमले से पुलिस भी सकते में है। गांव में दो किसान भाई पवित्र सिंह और जसवीर सिंह का परिवार साथ रहता है। घटना की जानकारी देते हुए जसवीर सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह वह अपने घर में ही था, जबकि उनके भाई पवित्र सिंह सुबह की सैर के लिए गए थे।
पवित्र सिंह की पत्नी और बेटी दूध निकाल रही थीं। सुबह करीब साढ़े सात बजे किसी ने सरदार जी कहकर तीन बार आवाज दी। इसके बाद गोलियां चलने की आवाज आई। उन्होंने बाहर आ कर देखा तो उनके मेन गेट पर ही गोलियां चलाई गईं थी।

हमलावर तब तक फरार हो चुके थे। बाहर एक मिठाई का डिब्बा पड़ा था, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है। गोलियों की आवाज सुन गांव के लोग उनके घर जमा हो गए। जसवीर सिंह ने रंजिश या धमकी भरे फोन कॉल जैसे मामले से भी इनकार किया है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी खमाणो हरमिंदर सिंह काहलों और एसएचओ बलवीर सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर आए तीन लोगों ने उनके घर पर पांच राउंड फायर किए, जो मेन गेट पर लगे।

मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और टेक्निकल सर्विलांस टीमें भी मौके पर पहुंची। वहीं, एसएसपी डॉ. रवजोत ग्रेवाल और एसपी राकेश यादव ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की।

एसएसपी ने बताया कि तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। हमले के कारणों को लेकर हर पहलु से जांच शुरू कर दी है। एसपी राकेश यादव ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुछ सैंपल लिए हैं।

वहीं, टेक्निकल सर्विलांस टीम ने भी काम शुरू कर दिया है। परिवार के बैकग्राउंड को भी पुलिस अपने स्तर पर जांच रही है। सीसीटीवी फुटेज में किसी हमलावर का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि उन्होंने चेहरे ढके हुए थे। पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। एसपी राकेश यादव ने दावा किया कि जल्द ही मामले की तह तक पहुंच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

किसान के घर पर फायरिंग करने वाले हमलावरों की हरकत ने पुलिस को असमंजस में डाल दिया है। हमलावरों ने फायरिंग से पहले तीन बार आवाज दी। कोई बाहर नहीं आया और हमलावरों ने फायरिंग कर दी।

फायरिंग करने के बाद हमलावर मेन गेट पर मिठाई का डिब्बा रख गए। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मिठाई के डिब्बे को भी अपने कब्जे में ले लिया है, लेकिन हमलावरों की यह हरकत पुलिस को भी हैरान कर रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर