7 नवंबर से 16 नवंबर तक सनातन एकता पदयात्रा: उत्तर भारत से सैकड़ों श्रद्धालु होंगे सहभागी

0

श्री बागेश्वर धाम सरकार द्वारा दिल्ली के छतरपुर मन्दिर से 7 नवंवर को शुरू होकर 16 नवंबर को बांके बिहारी मन्दिर वृन्दावन धाम में समाप्त होने वाली सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में यात्रा में पंजाब, हिमाचल तथा चंडीगढ़ से करीब 500 भक्तों का जत्था शामिल होगा.

यह जानकारी देते हुये श्री बागेश्वर धाम सेवा मण्डल चंडीगढ़ की प्रवक्ता राखी चौहान ने बताया है कि यात्रा को कामयाब बनाने के लिये श्री रघुनाथ मन्दिर की कार्यकारिणी तथा मन्दिर में चल रही भागवत कथा के कथावाचक भागवतचार्य रमणीक कृष्ण जी महाराज को भी अक्षत तथा निमंत्रण पत्र भेंट किया गया, उन्होंने भी 13 नवंबर को यात्रा में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस अवसर पर श्री रघुनाथ मन्दिर के ट्रस्टी श्याम लाल बंसल, शिखा बिंदल, हितेंदर बिंदल एवं बागेश्वर धाम सेवा सुंदरकांड की समस्त टीम भी मौजूद रही. श्री बागेश्वर धाम सेवा मण्डल जीरकपुर की प्रवक्ता सुमन रावत ने बताया है कि सुमन राणा, नेहा रावत, निधि धीमान, सतेंदर सिंह सनातनी तथा डिंपल रावत के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. ये टीम धार्मिक स्थलों तथा घरों में परिवारों से सम्पर्क करके श्री सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा में जीरकपुर से 100 से अधिक पदयात्रियों को भेजने के लिये अक्षत वितरण करके प्रेरित किया जा रहा है. गौरतलब होगा कि यह यात्रा भारत देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर