दिल्ली विधानसभा सदन में हंगामा: अभय वर्मा ने अरविंद केजरीवाल के गायब होने पर ली चुटकी, आतिशी से बोले- मुझे मत छेड़ो वरना…

दिल्ली विधानसभा सदन में आज विशेष सत्र का आखिरी दिन है। 25 फरवरी के बाद से सभी आप विधायक सदन से बाहर थे, जो आज बाहर आए। सदन की शुरुआत से ही हंगामा देखने को मिला। रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा और आप विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक से सदन की शुरुआत हुई। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने चेयर से उठकर दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके कुछ देर बाद भाजपा विधायक अभय वर्मा और आप विधायकों के बीच भी नोकझोंक देखने को मिली।
भाजपा विधायक कुलवंत राणा अपने इलाके की समस्याओं पर बात कर रहे थे। इस दौरान कुलवंत ने उस इलाके के विधायक के खिलाफ जांच की मांग की। इस पर विपक्षी नेता संजीव झा ने उन्हें टोक दिया, जिसपर दोनों में नोकझोंक हुई। कुलवंत भड़क गए, जिस पर संजीव झा ने कहा कि विधायकों को मत धमकाओ।
इसके बाद अभय वर्मा ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना चुटकी लेते हुए कहा, ‘भाई दिल्ली के मालिक कहां हैं?, हम तो दिल्ली के सेवक हैं। जो लोग खुद को दिल्ली का मालिक समझते थे, जनता ने उन्हें विधानसभा में बैठने लायक ही नहीं छोड़ा।’ बता दें कि दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट को लेकर अभय वर्मा ने चर्चा शुरू की थी। तभी विपक्ष के विधायक ने उन्हें टोका, इस पर उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मालिक कहां गायब हैं? वो तो लापता हो गए हैं। अब दिल्ली के सेवक आ गए, तो विपक्षियों को दर्द हो रहा है। हम तो दिल्ली के सेवक हैं और दिल्ली हमारा मंदिर।’
अभय वर्मा ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वो विधानसभा में भी बैठ सकें। इसके बाद विवाद को बढ़ता देख विजेंद्र गुप्ता बीच में बोले। उन्होंने कहा कि सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है, बीच में डिस्टर्ब न करें, वरना मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। कुछ देर बाद आतिशी ने कमेंट किया, इस पर अभय वर्मा ने कहा कि ‘आतिशी जी मैं आपके हाथ जोड़ता हूं, मुझे मत छेड़ो वरना मैं छोड़ूंगा नहीं।’ उन्होंने विजेंद्र गुप्ता से कहा कि महोदय ये लोग मेरे पुराने साथी हैं, जब इनका सुनने का मन होता है, तो ये मुझे छेड़ देते हैं।