Punjab News: लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स की 8वीं मंजिल से नीचे कूदी युवती, हुई मौत

0
लुधियाना। वीरवार की दोपहर करीब 12 बजे कोर्ट कॉम्प्लेक्स की 8वीं मंजिल से एक युवती ने छलांग लगा ली। जिससे कोर्ट परिसर में दहशत का माहौल बन गया।
युवती को घायल अवस्था में लोगों और पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। युवती की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल युवती के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है।
वहीं श्री मुक्तसर साहिब जिले में नशों खिलाफ चलाए जा रहे नशों खिलाफ युद्ध के दौरान जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों ममें 626 प्रतिबंधित गोलियों महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट तहत केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
पहले मामले में थाना कबरवाला के एसआइ अमर सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गांव कबरवाला से लिंक रोड़ के जरिए गांव डबवाली ढाब को जा रहे थे। इस दौरान एक नौजवान पैदल आता दिखाई जोकि पुलिस की गाड़ी को देखकर घबरा गया ओर पीछे की ओ मुड़ने लगा। 

पुलिस ने उसे तुरंत काबू करके उसके हाथ में पकड़े लिफाफे की जांच की तो उसमे से 30 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित हरजीत सिंह वासी गांव शामखेड़ा के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

इस तरह दूसरे मामले में थाना कोटभाई पुलिस के इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ गश्त दौरान गांव रुखाला के पास सुआ पर पहुंची तो इस दौरान एक व्यक्ति अपने हाथ में लिफाफा पकड़े आता दिखाई दिया। जब उसकी नजर पुलिस पर पड़ी ताे उसने लिफाफा जमीन पर फैंक कर दूसरी ओर चलने लगा। 

 

पुलिस ने उसे तुरंत काबू करके जब लिफाफे की जांच की तो उसमे से 380 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित बिक्रमजीत सिंह वासी गांव मल्लन के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। 

तीसरे मामले में थाना सदर मुक्तसर के एसआइ परविंदर सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान बिंदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह वासी बूड़ा गुज्जर रोड़ को 60 प्रतिबंधित गोलियां के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। 

इस तरह चौथे मामले में थाना लक्खेवाली के इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि वे पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। गश्त के दौरान दरबारा सिंह वासी गांव भंगचढ़ी को 68 प्रतिबंधित गोलियां के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। 

पांचवें मामले में थाना लंबी के एसआइ प्रितपाल सिंह ने रमनदीप सिंह वासी गांव किल्लियांवाली व लखविंदर सिंह वासी गांव हाकूवाला को 50 प्रतिबंधित गोलियां व 500 ड्रग मनी सहित काबू करके मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

इस तरह छठे मामले में थाना सदर मुक्तसर के इंस्पेक्टर हाकम सिंह ने गश्त के दौरान बसंतपाल सिंह को 38 प्रतिबंधित गोलियां सहित काबू किया है। पुलिस ने अरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *