पंजाब में इमीग्रेशन सेंटर संचालकों पर पुलिस का सख्त एक्शन, दो के खिलाफ FIR दर्ज; विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी

भले ही अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटने वालों में मुक्तसर का एक भी व्यक्ति नहीं था परंतु जिले में विदेश भेजने के नाम पर हर साल ट्रैवल एजेंटों पर एफआईआर दर्ज हो रही है। इनमें अधिकांश वो हैं जिनके पास सेंटर चलाने का लाइसेंस भी नहीं है।
जांच के बाद सेंटर संचालक मोहित कुमार व इंद्रजीत सिंह के खिलाफ धारा 318(4),3(5) बीएनएस 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वर्ष 2024 में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठगने के सात मामले सामने आए थे जिनमें अभी आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सातों में से छह अंडर इन्वेस्टिगेशन हैं और एक कोर्ट में लंबित है।
वहीं इस साल भी फरवरी माह में एक बाप-बेटी एजेंट ने पुलिस विभाग के पूर्व कर्मचारी से इंग्लैंड भेजने के नाम पर 24.80 लाख रुपये की ठगी की थी। इस मामले में भी एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद अभी जांच चल रही है।
जिले में अवैध रूप से चल रहे इमीग्रेशन सेंटरों की संख्या बहुत ज्यादा है। अगर जिला प्रशासन इन सेंटरों पर शिकंजा सख्ती के साथ कसे तो कइयों पर कार्रवाई की जा सकती है।
यह लोग लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच थोड़ी समय कर केस कोर्ट में भेज दें तो आरोपितों पर कार्रवाई में देरी नहीं होगी।