पीएम मोदी ने दिल्ली को दी सौगात: झुग्गियों में रहने वालों को सौंपी फ्लैट्स की चाभियां, कहा- हर गरीब को पक्का घर देंगे

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  शुक्रवार (3 जनवरी) को दिल्ली को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी ने गरीबों को 1675 फ्लैट्स की चाबियां सौंपी। इसके साथ ही 4500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि मैं चाहता तो अपने लिए आलीशान घर बनवा सकता था लेकिन मेरा सपना देश के गरीबों को पक्का मकान देना है। मैंने बीते दस साल में 4 कराेड़ गरीब परिवारों के लिए पक्के बनाए हैं। मेरा यही लक्ष्य है कि देश के हर गरीब को पक्का मकान देना है।

शुक्रवार दोपहर पीएम मोदी ने अशोक विहार में बने 1675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इसे स्वाभिमान अपार्टमेंट नाम दिया गया है। पीएम मोदी ने पांच लाभार्थियों को सरकार की ओर से बनाए गए अपार्टमेंट्स की चाबी का प्रतिरूप सौंपकर इस योजना का शुभारंभ किया।  ये फ्लैट्स दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की इन-सीटू स्लम पुनर्विकास योजना के तहत बनाए गए हैं। इन फ्लैट्स से हजारों गरीब परिवारों को घर का सपना पूरा होगा। इस योजना का मकसद झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बेहतर जीवन देना है।

पीएम मोदी ने कहा कि साल 2025 देश के विकास की अनेक संभावनाएं लेकर आ रहा है। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमिक पावर बनने की ओर बढ़ रहा है। हमारी उम्मीद है कि इस वर्ष हमारी आर्थिक प्रगति और तेजी से होगी। आज दुनिया में भारत राजनीतिक और आर्थिक स्टेबलिटी का प्रतीक बन रहा है। यह साल भारत की अंतरराष्ट्री छवि को और मजबूत करेगा। यह साल भारत को दुनिया में एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिहाज से भी अहम होगा। देश के युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने में तेजी आएगी और एंटरप्रेन्योरशिप  को आगे बढ़ाया जाएगा। कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमान बनेंगे। यह महिलाओं की अगुवाई के लिहाज से भी बेहद अहम होगा।

पीएम मोदी ने  द्वारका में सीबीएसई की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी किया। इस परियोजना पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। यह इमारत पर्यावरण अनुकूल है और हरित भवन परिषद (IGBC) की प्लेटिनम रेटिंग प्राप्त है। इसमें ऑफिस, ऑडिटोरियम, और डेटा सेंटर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं।

प्रधानमंत्री माेदी ने दो प्रमुख शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (WTC) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय योजना शामिल हैं। सरोजिनी नगर की परियोजना में 28 टावर और 2500 से अधिक आवासीय इकाइयां हैं। इन परियोजनाओं से दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक मजबूत होगा।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *