पीएम मोदी ने दिखाई हिसार से अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी, बोले- लगातार विकास ही बीजेपी का मंत्र

महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से पहला विमान उड़ने का सपना सोमवार को साकार हो गया। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिसार पहुंचें। हिसार से पीएम मोदी ने श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट 10.15 बजे रवाना किया।
उसके साथ ही हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। हिसार-अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर-72600 विमान सुबह ही दिल्ली से हिसार पहुंच गया था। इसमें कुल 70 यात्री सफर कर रहे हैं। बता दें कि पहली उड़ान के साथ ही हिसार से पांच राज्यों की उड़ान शुरू हो गई है।
इसके बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराम आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन संदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है। हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है।
इसके बाद अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराम आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवन संदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है। हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है।
हिसार एयरपोर्ट को 7200 एकड़ में बनाया जा रहा है। इसमें 4200 एकड़ में एयरपोर्ट के बाउंडरी, एटीसी, हवाई पट्टी व अन्य निर्माण किया गया। 3000 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही यहां के विकास के रास्ते भी खुल जाएंगे। एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या तक इस उड़ान को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हिसार पहुंचे हैं।
हिसार एलायंस एयर का 72 सीटर विमान हिसार एयरपोर्ट पर 8.30 बजे लैंड कर गया था। उससे पहले सभी यात्रियों को सुबह पौने सात बजे गुजवि में एकत्रित किया गया। वहां से सभी यात्रियों को एक बस के माध्यम से सीधा एयरपोर्ट पर लाया। उनकी चेकिंग के उपरांध उनको अयोध्या के विमान में बैठाया गया। सभी यात्री जय श्री राम के नारे लगाते हुए हिसार एयरपोर्ट पहुंचे थे।
हिसार एलायंस एयर का 72 सीटर विमान हिसार एयरपोर्ट पर 8.30 बजे लैंड कर गया था। उससे पहले सभी यात्रियों को सुबह पौने सात बजे गुजवि में एकत्रित किया गया। वहां से सभी यात्रियों को एक बस के माध्यम से सीधा एयरपोर्ट पर लाया। उनकी चेकिंग के उपरांध उनको अयोध्या के विमान में बैठाया गया। सभी यात्री जय श्री राम के नारे लगाते हुए हिसार एयरपोर्ट पहुंचे थे।
हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए 11 आईपीएस, 37 डीएसपी, 45 इंस्पेक्टर सहित 2500 पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। हिसार एयरपोर्ट के साथ निकल रही हिसार-दिल्ली नेशनल हाइवे को बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस के बंदोबस्त के साथ ही भारी सुरक्षा के बीच लोग पहुंच रहे हैं। रैली स्थल पर भी 15 से ज्यादा गेट एंट्री के लिए बनाए गए है।
हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान का शुरू करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को देखने और सुनने के लिए 10 जिलों से लोग पहुंचे हैं। इनको लाने के लिए 1500 बसों का इंतजाम किया गया है। हर जिला स्तर पर भाजपा नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी।
हिसार से अयोध्या के लिए हर सप्ताह दो फ्लाइट जाएंगी। हिसार-जम्मू-हिसार हर सप्ताह 3 उड़ान, हिसार-अहमदाबाद-हिसार, हिसार-जयपुर-हिसार और हिसार-चंडीगढ़-हिसार हर सप्ताह तीन-तीन फ्लाइट उड़ान भरेंगी।
हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान का शुरू करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को देखने और सुनने के लिए 10 जिलों से लोग पहुंचे हैं। इनको लाने के लिए 1500 बसों का इंतजाम किया गया है। हर जिला स्तर पर भाजपा नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी।
हिसार से अयोध्या के लिए हर सप्ताह दो फ्लाइट जाएंगी। हिसार-जम्मू-हिसार हर सप्ताह 3 उड़ान, हिसार-अहमदाबाद-हिसार, हिसार-जयपुर-हिसार और हिसार-चंडीगढ़-हिसार हर सप्ताह तीन-तीन फ्लाइट उड़ान भरेंगी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now