AMBALA BUS TICKET CHECKING: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें…बस में बिना टिकट यात्रा करने पर वसूला जाएगा फाइन, वाहन के बाद अब टिकट चेकिंग अभियान तेज

हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज के बाद अब अधिकारी भी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. आज परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार हेड क्वाटर की टीम द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कई यात्रियों को बिना टिकट भी पकड़ा और उनसे फाइन भी वसूला गया है. अधिकारियों ने कहा कि हमारा मकसद फाइन करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें. परिवहन मंत्री अनिल विज उनके लिए अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहते हैं. तो लोगों को भी फर्ज बनता है कि वे इस प्रयास में उनका साथ दें.
वाहन चेकिंग के बाद यात्रियों की टिकट चेकिंग अभियान तेज: हरियाणा में जब से अनिल विज परिवहन मंत्री बने हैं, तब से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को अच्छे स्तर पर लेकर जाना उनकी प्राथमिकता है और वे इसके लिए भरपूर प्रयास भी कर रहे हैं. लोगों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए हर सुविधा हरियाणा रोडवेज बसों में और बस स्टैंड पर देना चाहते हैं. लेकिन लोगों का भी फर्ज है कि वो सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का फायदा उठाएं और बिना टिकट यात्रा न करे. ताकि रोडवेज के राजस्व में किसी प्रकार का कोई नुकसान न हो.
जब खुद सड़क पर उतरे थे विज: बता दें कि अनिल विज इससे पहले खुद भी सड़क पर उतरकर वाहन चेकिंग कर चुके हैं. जिसके बाद अधिकारियों को वाहन चेकिंग के सख्त निर्देश दिए गए हैं. जिन वाहन चालकों के कागजात में खामियां मिली है, उन सबके खिलाफ पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है. जिसके बाद से लगातार चेकिंग अभियान जारी है. अब यात्रियों के बस टिकट की भी चेकिंग की जा रही है.