अमृतसर में पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम, स्पेशल ऑपरेशन सेल ने जब्त किए हथियार; RPG और IED बरामद

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पंजाब पुलिस की किसी बड़ी इमारत पर हमला करने के षड्यंत्र को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने नवांशहर जिले के टिब्बा नंगल कुलार रोड क्षेत्र से खतरनाक हथियारों की खेप बरामद की है।
बरामद हथियारों में दो राकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी), दो इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी), पांच हैंड ग्रेनेड (पी-86) और एक वायरलेस कम्यूनिकेशन सेट शामिल है। डीजीपी गौरव यादव ने खुद इसकी जानकारी एक्स पर दी।
मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में स्लीपर सेल तैयार करके किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रही है।
मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पंजाब में स्लीपर सेल तैयार करके किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रही है।
यह भी पता चला है कि आईएसआई का गैंग्सटर से आतंकी बने अपने गुर्गों के मार्फत पंजाब में पुलिस की बड़ी इमारत को निशाना बनाने का षड़यंत्र था। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) को जानकारी मिली थी कि नवांशहर के टिब्बा नंगल-कुलार रोड के जंगल के इलाके में हथियारों की बड़ी खेप मिट्टी में दबाकर रखी है। उसी सूचना पर काम करते हुए एसएसओसी की टीम ने मंगलवार की सुबह मिट्टी खोद कर हथियार बरामद कर लिए।
विदेश में बैठे गैंग्सटर और पाकिस्तान से बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा भारत में हथियार सप्लाई कर रहा है। 21 अप्रैल को भी सीमावर्ती गांव बलड़वाल से डेढ़ किलो आरडीएक्स, दो पिस्तौल, चार मैगजीन, पचास कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे हैं।
विदेश में बैठे गैंग्सटर और पाकिस्तान से बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी हरिंदर सिंह रिंदा भारत में हथियार सप्लाई कर रहा है। 21 अप्रैल को भी सीमावर्ती गांव बलड़वाल से डेढ़ किलो आरडीएक्स, दो पिस्तौल, चार मैगजीन, पचास कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे हैं।
27 अप्रैल को अजनाला में साढ़े चार किलो आरडीएक्स, आइईडी बनाने का सामान, डेटोनेटर, बॉक्स, बैटरियां और पांच हैंड ग्रेनेड फेंके थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now