
लोकहित सेवा समिति द्वारा रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में लिवासा हस्पताल मोहाली, वेलकेयर पाथ लैब ढकोली तथा समाजसेवी दीक्षित सिंगला के सहयोग से रविवार 6 अप्रैल को कलगीधर मार्किट के समीप हाईलैंड सोसायटी बलटाना में एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप के अलावा आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा.
समिति के महासचिव बलवीर कुमार राजपूत ने बताया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक जारी रहने वाले इस विशेष कैंप में जनरल मेडिसिन, शवसन चिकित्सक ( साँस के रोगों का डॉक्टर ), दांतों के डॉक्टर तथा आंखों के डॉक्टर मुफ्त चिकित्सा परामर्श उपलब्ध करवाएंगे. कैंप के दौरान ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, बिलिरूबीन (पीलिया टैस्ट ) तथा आधुनिक मशीन से आंखों का मुफ्त टैस्ट किया जायेगा. इसके अलावा कैंप में प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना के तहत आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, श्रमिकों हेतु ई – श्रम कार्ड तथा नये वोटर कार्ड बनाने तथा पुराने वोटर कार्ड में संशोधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.