नवरात्र के अवसर पर पंजाब के CM भगवंत मान अपनी पत्नी सहित पहुंचे शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर

चैत्र नवरात्र के ख़ास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान के साथ माँ नैनादेवी की पूजा अर्चना कर अपने परिवार केजी सुख समृद्धि की कामना की है. वहीं सीएम भगवान मान ने प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली जिसके पश्चात पुजारी वर्ग व मंदिर न्यास द्वारा भगवंत मान को माता रानी की चुनरी व फोटो भेंट स्वरूप दी गई.
वहीं पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि चाहे कोई भी विवाद हो लेकिन हिमाचल और पंजाब दोनों राज्य आपस में भाई-भाई की तरह रहे हैं और दोनों राज्यों के बीच हमेशा सौहार्दपूर्ण व्यवहार रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में एक कलाकार के रूप में बिलासपुर कुल्लू, मनाली व शिमला हर जगह अपनी प्रस्तुतियां देते रहे हैं और हिमाचल के साथ उनका बहुत अच्छा व्यवहार रहा है.