पंजाब में अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी आसान, सरपंच, नंबरदार और पटवारी को मिलेगी ऑनलाइन फैसिलिटी

सरपंचों को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण
डॉ बेदी ने कहा कि गुरदासपुर जिले में इस सत्यापन के संबंध में सरपंचों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम जिले के प्रत्येक ब्लॉक में पहुंचकर सरपंचों को इस सत्यापन के अलावा अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी दे रही है ताकि ग्रामीणों को इन सेवाओं का लाभ मिल सके।
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा अस्पताल कल्याण शाखा महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर काम कर रही है। जिला सोसायटी के बैनर तले पहले से ही अनेक परियोजनाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं।
गृह लक्ष्मी परियोजना भी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न घरेलू उत्पादों की बिक्री के लिए एक साझा मंच उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि प्रशासनिक सहयोग से इन महिलाओं की आजीविका को बढ़ाया जा सके। इस संबंध में एक विशेष प्रदर्शनी आठ और नौ मार्च को 10 बजे से सायं 6 बजे तक बारांदरी बनासर बाग में जारी रहेगी।