पंजाब में अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी आसान, सरपंच, नंबरदार और पटवारी को मिलेगी ऑनलाइन फैसिलिटी

0
 गुरदासपुर। पंजाब सरकार द्वारा लोगों को दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं में सरपंचों,पटवारियों,नंबरदारों और पार्षदों का सत्यापन भी अब ऑनलाइन कर दिया गया है। 

एडीसी डॉ.हरजिन्द्र सिंह बेदी ने बताया कि पहले यह वेरिफिकेशन केवल मैनुयली किया जाता था जिसके कारण इसमें अधिक समय लगता था। लेकिन अब यह कार्य ऑनलाइन कर दिया गया है। उक्त लोग अपने मोबाइल फोन से ही कुछ सेकेंड में यह वेरिफिकेशन कर सकते हैं। जिसके कारण किसी भी सेवा को पूरा करने में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा। 

सरपंचों को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण

डॉ बेदी ने कहा कि गुरदासपुर जिले में इस सत्यापन के संबंध में सरपंचों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तकनीकी टीम जिले के प्रत्येक ब्लॉक में पहुंचकर सरपंचों को इस सत्यापन के अलावा अन्य डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी दे रही है ताकि ग्रामीणों को इन सेवाओं का लाभ मिल सके।

डॉ बेदी ने कहा कि इससे अब दस्तावेज की ऑनलाइन ट्रैकिंग हो सकेगी कि उक्त फाइल वर्तमान में किस कर्मचारी के पास लंबित है। जिससे कार्य में पारदर्शिता भी आएगी। इसके अलावा इस सत्यापन के लिए किसी भी व्यक्ति को अपने क्षेत्र के सरपंच या नंबरदार के घर जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि वे उनसे टेलीफोन पर संपर्क करके सत्यापन पूरा कर सकेंगे।
वहीं एक दूसरी खबर में संगरूर में गृह लक्ष्मी परियोजना का शुभारंभ किया जाएगा। संगरूर अस्पताल कल्याण शाखा संगरूर के चेयरपर्सन डॉ कमलदीप शर्मा ने बताया कि आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगरूर जिले में महिला सशक्तीकरण के लिए गृह लक्ष्मी नाम की परियोजना शुरू की जा रही है। 

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा अस्पताल कल्याण शाखा महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर काम कर रही है। जिला सोसायटी के बैनर तले पहले से ही अनेक परियोजनाएं सफलतापूर्वक चलाई जा रही हैं। 

गृह लक्ष्मी परियोजना भी इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न घरेलू उत्पादों की बिक्री के लिए एक साझा मंच उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि प्रशासनिक सहयोग से इन महिलाओं की आजीविका को बढ़ाया जा सके। इस संबंध में एक विशेष प्रदर्शनी आठ और नौ मार्च को 10 बजे से सायं 6 बजे तक बारांदरी बनासर बाग में जारी रहेगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *