मनाली में फंसे 1000 से ज्यादा वाहन, क्रिसमस-न्यू ईयर मनाने जाएं तो जरा संभलकर, पढ़ें IMD का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी हो रही है और पहाड़ बर्फ की चादर ओढ़ चुके हैं। वहीं खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने, क्रिसमस मनाने और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए टूरिस्ट मनाली पहुंच रहे हैं, लेकिन बर्फबारी के कारण सड़कें ब्लॉक हो चुकी हैं। इस वजह से मनाली में भारी जाम लगा है। 1000 से ज्यादा वाहन सड़कों पर फंसे हुए हैं और लोग परेशान हैं।
खासकर सोलंग नाला के आस-पास और अटल टनल के अंदर भारी जाम लगा है। अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक टूरिस्ट सड़कों पर जाम में फंसे हैं। पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर कहीं-कही बारिश के कारण परेशानी हो रही है। बारिश-बर्फबारी के कारण इस समय हिमालच में 2 नेशनल हाईवे समेत 30 सड़कें बंद हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन का दौर है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है। इसलिए देशभर से टूरिस्ट दोनों इवेंट सेलिब्रेट करने के लिए हिमाचल का रुख कर रहे हैं। सोमवार को प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। 2 इंच से लेकर 6-7 इंच तक बर्फ बिछ चुकी है। शिमला में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई और 2 से 3 इंच बर्फ गिरी।
सोमवार को 8 जिलों लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर में बर्फबारी हुई, जिसे देखने के लिए टूरिस्टों ने पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल पर टूरिस्टों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिससे ट्रैफिक जाम हुआ। शिमला के कुफरी, ग्रीन-वैली और महासू पीक में टूरिस्ट बर्फबारी का आनंद उठाते और नाचते गाते दिखे।
मीडिया रिपोट के अनुसार, 26 दिसंबर की रात जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा, उसके असर से 27 और 28 दिसंबर को हिमाचल में अच्छी बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। पिछले 24 घंटे के दौरान हिमाचल के शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा जिले में पहाड़ों पर बर्फबारी हुई।
शिमला के कुफरी, जाखू, नारकंडा, कुल्लू के सोलंग नाला, लाहौल-स्पीति के कोकसर, रोहतांग टनल और सिस्सू में सबसे ज्यादा हिमपात हुआ। इससे पर्यटक होटलों में एडवांस बुकिंग करने लगे हैं। शिमला में पिछले सप्ताह 25 से 30 प्रतिशत ऑक्युपेंसी थी। सोमवार को यह 50 से 60 प्रतिशत हो गई। अगले 2 हफ्ते तक ऑक्युपेंसी 90 से 100 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है।