दिल्ली में कानून-व्यवस्था पर बैठक, महिला सुरक्षा पर जल्द बनेगी नई नीति

दिल्ली में कानून व्यवस्था की समीक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह ने किया. बता दें कि इस बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के प्रमुख तपन डेका, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के गृहमंत्री आशिष सूद, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा सहित अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद हैं. बैठक में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था से जुड़ी अहम चर्चाएं की जा रही हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक पर मीडिया के सामने कहा कि छोटे-छोटे विषय जो दिल्ली को बड़ी-बड़ी दिक्कत दे रहे थे ,उन्हें लेकर जब भी भारत सरकार द्वारा ब्यौरा मांगा गया तो उस पर कभी भी दिल्ली की तात्कालिक सरकार द्वारा सहयोग नहीं किया गया. कहां-कहां पर किन चीजों को ठीक करने की आवश्यकता है उस पर विस्तृत चर्चा हुई है. वहीं महिला सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली में प्राथमिक चर्चा की गई और जल्द ही इस पर नीतियां बनाते हुए काम भी किया जाएगा.