Haryana Election: ‘कांग्रेस दलितों को दबाने का काम करती है’, कुमारी सैलजा की नाराजगी पर बोले CM नायब सिंह सैनी
हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है. वहीं, कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए हर संभव कोशिश में लगी है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोगों का जो उत्साह देखने को मिल रहा है, तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुत बड़े मार्जिन से हरियाणा में बन रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को विकास की गति की दिशा में बढ़ाया जाएगा.
वहीं जब सीएम सैनी से सवाल किया गया कि कांग्रेस राहुल गांधी अमेरिका में घायल हुए व्यक्ति से मिलने के लिए करनाल पहुंचे थे, इसपर उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें मालूम नहीं है लेकिन देश के लोगों ने उन्हें (राहुल गांधी) को फ्री कर रखा है. क्योंकि ना निति है ना नियत है और ना नेतृत्व ठीक है. कांग्रेस भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है. इनका घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है. जो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने बनाया है सबसे पहले उसे हिमाचल में उतारा, फिर कर्नाटक में उतारा, फिर तेलंगाना में उतारा अब हरियाणा में लेकर आ गए. हरियाणा का कोई व्यक्ति उन्हें भाव नहीं दे रहा है. क्योंकि कांग्रेस की दुकान खाली हो चुकी है. कांग्रेस की दुकान में झूठ का सामान है.
वहीं कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के चुनाव प्रचार में नहीं आने को लेकर जब सीएम सैनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा दलित नेता है, बड़ी नेता है. कांग्रेस दलितों को दबाने का काम करती है. पहले अशोक तंवर की आवाज़ दबाई और अब कुमारी सैलजा की आवाज़ दबाने में लगे हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित समाज का योगदान बड़ा है. आप लोग (हुड्डा) अगर पैसे वाले है तो गरीब व्यक्ति की मेहनत है, मेहनत के ऊपर इस प्रदेश को आगे बढ़ाना है.
कांग्रेस के अंदर परिवारवाद हावी है. परिवारवाद के कारण स्थिति खराब है. इनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है सिवाय झूठ के, राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान की किताब लेकर लोगों के बीच गए कि इनकी (बीजेपी) की सरकार बनी तो वे संविधान को खत्म कर देंगे. उन्होंने लोगों को गुमराह करने का काम किया. हम लोगों को गुमराह करने का काम नहीं करते.