ISRO ने रचा इतिहास, लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का PROBA-3 मिशन
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C59/PROBA-3 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. यह मिशन एक वाणिज्यिक मिशन था, जिसमें न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) की ओर से प्रक्षेपित किया गया. PSLV-C59 रॉकेट ESA (यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी) के PROBA-3 उपग्रह को अपनी निर्धारित कक्षा में स्थापित करने के लिए भेज रहा था.
मिशन की सफलता पर ISRO ने क्या कहा?
ISRO ने ट्वीट कर इस मिशन की सफलता की घोषणा की. PSLV-C59/PROBA-3 मिशन ने अपने प्रक्षेपण लक्ष्यों को सटीकता से पूरा किया, और ESA के उपग्रहों को उनकी निर्दिष्ट कक्षा में सफलता से स्थापित किया. ISRO ने इसे PSLV की विश्वसनीयता, NSIL और ISRO के सहयोग, और ESA के अभिनव उद्देश्यों का एक बेहतरीन उदाहरण बताया. यह मिशन PSLV के प्रदर्शन, ISRO और NSIL की साझेदारी, और ESA की नई तकनीकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.