हिंदुओं का देश है हिंदुस्तान, होली पर छीटें पड़ जाए तो बर्दाश्त करें, अनिल विज का बड़ा बयान – ANIL VIJ ON HOLI AND MUSLIM
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने होली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान हिंदुओं को देश है, अगर होली के दिन बाहर निकलने पर छीटें पड़ जाए तो बर्दाश्त करना चाहिए.
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ये हिंदुस्तान है. आप हिंदुस्तान में रह रहे हो. अगर इसका संधि विच्छेद करें तो ये हिंदुओं का स्थान है. अगर हिंदुओं के स्थान पर रह रहे हो तो हिंदू अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे. अगर आप पर कोई रंग पड़ जाता है, तो आपको बर्दाश्त करना चाहिए. आपके अंदर सहनशक्ति होनी चाहिए. अनिल विज ने आगे कहा कि मैं होली नहीं खेलता, इसलिए मैं घर में ही रहता हूं और अगर बाहर जाता हूं तो थोड़े-बहुत कपड़े गीले होते हैं. उसको सहन करना पड़ता है. विज ने उदाहरण देते हुए आगे कहा कि अगर बाहर बारिश हो रही है. जो भीगना नहीं चाहता, वो घर पर बैठें.
अनिल विज से पहले यूपी के संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार. सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से ये भी अपील की थी कि अगर किसी को रंग-अबीर खेलने में दिक्कत है, तो वे घर पर ही नमाज अदा कर लें या फिर बाहर निकलें तो रंग लगाने को लेकर बुरा न मानें. उनके इस बयान को लेकर काफी ज्यादा सियासी बखेड़ा भी खड़ा हो गया था.
आपको बता दें कि इस बार शुक्रवार को होली के दिन जुमे की नमाज भी है और उत्तरप्रदेश के संभल समेत बाकी जगहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम किए गए हैं. मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है, ताकि मस्जिदों पर रंग ना पड़े. यहां तक कि जुमे की नमाज का समय भी बदलकर ढाई बजे कर दिया गया है, ताकि होली हो जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद पहुंचे और असामाजिक तत्व होली के दिन माहौल खराब ना कर सके. यहां तक कि पुलिस ने हर जगह फ्लैग मार्च किया है और अमन-चैन बनाए रखने की अपील की है.
