कंगना रनौत के एक लाख के बिजली बिल के दावे में कितनी है सच्चाई, जानें बिजली बोर्ड ने क्या किया खुलासा!

0

शिमला: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बीते दिन अपने मनाली स्थित घर का बिजली बिल 1 लाख रुपये आने का दावा किया था और इसको लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर प्रहार किया था, लेकिन क्या सच में कंगना रनौत का बिजली बिल 1 लाख रुपये का आया था. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने इसको लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है. हिमाचल बिजली बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार कंगना रनौत का बिजली बिल एक लाख रुपये का नहीं, बल्कि दो माह का बिल 90 हजार 384 रुपये का आया है.

दरअसल, सांसद कंगना रनौत के एक लाख रुपये के बिजली बिल वाले दावे को लेकर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने अपनी स्थिति स्पष्ट किया है. बिजली बोर्ड ने बताया कि मनाली के सिमसा गांव स्थित घर में कंगना रनौत के नाम पर बिजली मीटर का कनेक्शन है. कंगना रनौत के नाम पर घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनेक्शन रजिस्टर्ड है. वर्तमान में कंगना के सिमसा स्थित आवास का दो महीने का बकाया बिजली बिल कुल 90, 384 रुपए है. जो उनके द्वारा दो महीनों के दौरान विद्युत खपत का बिल है.

 

ऐसे में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड का कहना है कि कंगना रनौत द्वारा 1 लाख का बिजली बिल आने की बात पूरी तरह गलत और भ्रामक है. कंगना रनौत को 22 मार्च 2025 को जारी किए गए बिजली बिल में उनके पिछले महीने का बकाया भी बिल में शामिल किया है, जिसमें 32, 287 रुपए भी शामिल है. इस तरह से उनका मार्च में जारी किया गया बिल पिछले बकाया सहित कुल 90 हजार 384 रुपए का बनता है. यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि उनके आवास का कनेक्टेड लोड 94.82 किलोवाट है, जो एक सामान्य आवास के विद्युत लोड से 1500 प्रतिशत अधिक है.

हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के अनुसार कंगना रनौत द्वारा प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर तक के बिजली बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया गया. इसी तरह जनवरी और फरवरी माह के बिजली बिल भी समय पर नहीं दिए गए. दिसंबर माह की बिजली खपत 6,000 युनिट में बकाया लगभग 31,367 रूपए था और फरवरी माह की बिजली खपत 9,000 यूनिट का 58,096 रुपए बिजली बिलों को समय पर न देने के कारण देरी सर्चाज सहित था. यहां गौरतलब है कि कंगना रनौत के आवास का अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर माह 2024 का बिजली बिल 82,061 रुपए था. जिसका भुगतान कंगना रनौत ने 16 जनवरी 2025 को किया किया था.

हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने यह भी कहा कि कंगना रनौत द्वारा मासिक बिलों का भुगतान हर बार असमय किया जा रहा है. जनवरी और फरवरी के बिजली बिलों का भुगतान 28 मार्च 2025 को किया गया है, जिसकी कुल खपत 14,000 युनिट थी. इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कंगना रनौत की मासिक खपत औसत रूप से 5,000 यूनिट से लेकर 9,000 युनिट तक बहुत अधिक है. यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी भी लगातार ले रही हैं. इस तरह फरवरी 2025, माह के बिल में कंगना रनौत ने ₹700 मासिक बिजली बिल पर सब्सिडी के तौर पर प्राप्त भी किए हैं.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *