हिसार की धरती पर कुछ देर में उतरेंगे पीएम मोदी, जनआशीर्वाद रैली से विपक्ष का ‘चक्रव्यूह’ तोड़ पाएंगे?

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिसार में जनआशीर्वाद रैली को संबोधित करने वाले हैं। हिसार एयरपोर्ट के पास होने वाली इस रैली को लेकर प्रदेश के सभी लोगों की नजर रहेगी। दरअसल हिसार ऐसा जिला है, जिसने हर किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। लोकसभा चुनाव में भी हिसार की जनता ने बीजेपी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में अड़चन डाली थी। इस बार भी जगह-जगह बीजेपी प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पीएम मोदी किसानों की मांगों को लेकर बीजेपी के खिलाफ रचे गए चक्रव्यूह को तोड़ पाएंगे या नहीं। यहां पढ़िये इस ‘सियासी महाभारत’ की लाइव अपडेट्स…

पीएम मोदी के रैली स्थल पर पहुंचने का समय दोपहर डेढ़ बजे तय किया है, लेकिन इसमें देरी हो सकती है। दरअसल, जिस तरह से किसान संगठन बीजेपी से भड़के हैं, लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां किसी प्रकार का जोखिम नहीं लेना चाहती हैं। यही कारण है कि दो दिन पहले से ही हिसार जिले की सीमाओं पर गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। इसके अलावा, बीती रात से सुरक्षा इंतजामों को और बढ़ा दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के मद्देनजर 10 आईपीएस, 35 डीएसपी और 1800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एसपीजी टीम ने भी रैली स्थल का मुआयना कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इसके अलावा खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हैं। पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर जिस जगह पर उतरेगा, उसके चार किलोमीटर के दायरे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल, पहले किसान आंदोलन में हर जिले से किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, लेकिन दूसरे किसान आंदोलन में हरियाणा के किसानों ने दूरी बनाए रखी। पंजाब के किसानों ने जब दूसरे किसान आंदोलन का ऐलान किया तो भी हरियाणा के किसान इसमें शामिल नहीं हुए। केवल हिसार जिले से कुछ किसान शंभू बॉर्डर जाकर पंजाब के किसानों का समर्थन करना चाहते थे। लेकिन उन्हें बीच रास्ते ही रोक दिया गया।

इस दौरान पंजाब के किसानों ने दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में एंट्री करने का प्रयास किया तो पुलिस बल की मदद से रोक दिया गया। ऐसे में किसान भड़क गए और विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बना दिया। चूंकि हिसार के किसान संगठनों का आक्रोश ज्यादा देखा गया है, लिहाजा यहां सुरक्षा इंतजाम और भी कड़े किए गए हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *