तेज रफ्तार का कहर, 4 गाड़ियों में जोरदार टक्कर; ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

0
बुधवार की रात करीब 10 बजे ग्रैंड वॉक मॉल के पास एक तेज रफ्तार वोक्सवैगन की जेटा कार ने आगे जा रही आई 20 कार को ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी।
जिसके बाद जेटा कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटी खाकर डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ जा सर्विस लाइन पर खड़ी थार और फार्च्यूनर कार से टकरा गई।
हादसे में सभी कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वही उसमे बैठी सभी सवारियों को लोगो ने बाहर निकाला, जिन्हें चोटें आई थी। लोगो ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।
जहां थाना सराभा नगर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी गाड़ियों को थाने में भेज जांच शुरू की। वहीं, हादसे को अंजाम देने वाला जेटा कार का चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए थार सवार जगराओं निवासी डॉ. किशन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ ग्रांड वॉक में शॉपिंग करने आया था। जहां शॉपिंग के बाद वह कार में आकर बैठे ही थे कि दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार पलटी खाकर उनकी गाड़ी से आ टकराई।हादसे के दौरान डॉ. का परिवार जोर-जोर से चिल्लाने लगा। जिसके बाद राहगीरो ने उन्हें कार की दूसरी तरफ से बाहर निकाला। वहीं, हादसे में फार्च्यूनर, आई 20 कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी कार मालिकों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जेटा कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो नवांशहर के काठगढ़ रोपड़ में बलाचौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव सुधामाजरा के पास एक मोटरसाइकिल एक क्षतिग्रस्त ट्रक से टकरा जाने से एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर एसएसएफ के प्रभारी एएसआई कुलदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

 

उन्होंने बताया कि एक ट्रक (जेके 02एएल 5181) जिसे बहादुर सिंह पुत्र तेजविंदर सिंह निवासी विजय नगर सांभा जम्मू चला रहा था, जो सामान लेकर जम्मू से अंबाला जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब ट्रक साहिब ढाबे से करीब 500 गज पीछे पहुंचा तो ट्रक खराब हो जाने के कारण ड्राइवर ने मैकेनिक का इंतजाम किया। एक मोटरसाइकिल (पीबी 32एम 5180) वह खड़े ट्रक से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर