तेज रफ्तार का कहर, 4 गाड़ियों में जोरदार टक्कर; ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा

हादसे में सभी कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, वही उसमे बैठी सभी सवारियों को लोगो ने बाहर निकाला, जिन्हें चोटें आई थी। लोगो ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी।
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो नवांशहर के काठगढ़ रोपड़ में बलाचौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव सुधामाजरा के पास एक मोटरसाइकिल एक क्षतिग्रस्त ट्रक से टकरा जाने से एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर एसएसएफ के प्रभारी एएसआई कुलदीप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि एक ट्रक (जेके 02एएल 5181) जिसे बहादुर सिंह पुत्र तेजविंदर सिंह निवासी विजय नगर सांभा जम्मू चला रहा था, जो सामान लेकर जम्मू से अंबाला जा रहा था। बुधवार सुबह करीब 9 बजे जब ट्रक साहिब ढाबे से करीब 500 गज पीछे पहुंचा तो ट्रक खराब हो जाने के कारण ड्राइवर ने मैकेनिक का इंतजाम किया। एक मोटरसाइकिल (पीबी 32एम 5180) वह खड़े ट्रक से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।