हेलो सर! आपको कॉल गर्ल चाहिए? ये कहकर आए लुटेरे, पहले की मारपीट फिर ट्रांसफर करा लिए रुपए – BEATEN ROBBED IN GURUGRAM

साइबर सिटी गुरुग्राम में ठग अलग-अलग तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर कुछ लोगों ने युवक से मारपीट कर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करा लिए. शिकायत के बाद पुलिस ने दो महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, ये पूरा मामला गुरुग्राम के पुलिस चौकी चकरपुर थाना क्षेत्र का है. 12 अप्रैल को सेक्टर-29 में एक शख्स ने चकरपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक शख्स चकरपुर गुरुग्राम में एक होटल में कमरा लिया था. रात को उसने ऑनलाइन नंबर ढूंढकर व्हाट्सएप के माध्यम से कुछ नम्बरों पर संपर्क किया था. उसने कॉल गर्ल बुलाने के लिए नंबरों पर संपर्क किया. इसके कुछ देर बाद एक कार उसके होटल के पास आई और उसे लेकर आगे बढ़ गई. कार में दो महिलाएं और 4 युवक थे. कार में बैठते ही कार में बैठे लोगों ने शख्स से रुपए मांगे. जब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद शख्स का फोन लेकर पासवर्ड पूछा और ऑनलाईन रूपये ट्रांसफर कर लिए. फिर उसे वहीं छोड़ कर भाग गए. पीड़ित शख्स ने इसकी थाने में शिकायत दर्ज की.
अपराध शाखा सेक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 6 आरोपियों को सेक्टर-39, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान मुस्कान (उत्तराखंड), ललिता (उत्तर-प्रदेश), सौरभ अरोड़ा (राजस्थान), प्रदीप मीणा(राजस्थान), सोनू चौधरी (राजस्थान) और जयप्रकाश शर्मा (राजस्थान) के तौर पर हुई. इनमें एक आरोपी पर पहले भी मुकदमा दर्ज था. आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने से पता चला कि आरोपी प्रदीप पर लूट करने के संबंध में एक मामला गुरुग्राम में पहले से दर्ज है.