Haryana News: हरियाणा में महंगी हुई बिजली, 3 साल बाद बढ़े रेट, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

हरियाणा में बिजली ग्राहकों को हाल ही में सरकार के एक महत्वपूर्ण फैसले से झटका लगा है. दरअसल, हरियाणा में 3 साल बाद बिजली की दरें 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई हैं. यह निर्णय हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (HERC) द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए टैरिफ दरों की घोषणा के तहत लिया गया है, जो 1 अप्रैल से लागू होगा.
बल्क सप्लाई की दरें भी 40 पैसे तक बढ़ गई
इंडस्ट्री के लिए हाई टेंशन लाइन सप्लाई में 30 से 35 पैसे और छोटे कारखानों की एलटी सप्लाई में 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही, बल्क सप्लाई की दरें भी 40 पैसे तक बढ़ गई हैं. इससे उद्योगों को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा, जो कि राज्य की आर्थिक स्थिति पर भी असर डाल सकता है. बिजली दरों में इस वृद्धि का सीधा प्रभाव करीब 81 लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. अब उपभोक्ताओं को अपने स्लैब के अनुसार प्रति यूनिट 20 से 40 पैसे अतिरिक्त देने होंगे.
इन उपभोक्ताओं को होगा फायदा
हाल ही में बिजली विभाग ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नए स्लैब में बदलाव की घोषणा की है. अब 300 यूनिट तक मासिक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं पर कोई निश्चित शुल्क नहीं लगेगा. पहले यह शुल्क 125 से 135 रुपए तक था, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. पिछले वर्ष 2022-23 में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 150 यूनिट तक की खपत पर 25 पैसे प्रति यूनिट की दर बढ़ाई थी. इससे पहले, जिन उपभोक्ताओं की खपत 150 यूनिट तक थी, उनका बिल 412.50 रुपए आता था. नए स्लैब में अब उन्हें 30 रुपए अधिक चुकाने होंगे. नए स्लैब में 300 यूनिट तक खपत वाले घरों को फायदा होगा. पहले 151-250 यूनिट पर 5.25 रुपए प्रति यूनिट की दर थी, जो अब 300 यूनिट तक लागू होगी.
प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं बिल में 5% की छूट
प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को अब बिल में 5% की छूट दी जाएगी. यह कदम उपभोक्ताओं को और भी अधिक राहत प्रदान करेगा. वकीलों के चेंबर में एलटी आपूर्ति के अनुसार बिल लिया जाएगा. विद्युत शवदाह गृह में 2.75 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिलेगी, जबकि पात्र गौशालाओं के लिए 2 रुपए प्रति किलोवाट प्रति घंटा बिजली दी जाएगी. सरकार सब्सिडी का भुगतान करेगी, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. पूजा स्थलों का बिल घरेलू आपूर्ति टैरिफ के अनुसार होगा. हालांकि, अस्थाई आपूर्ति के लिए बिजली की दरें पहले की तरह रहेंगी. इंडस्ट्री के लिए भी बिजली महंगी हो गई है. बल्क सप्लाई के टैरिफ में भी कीमतों में इजाफा किया गया है. 11 केवी की सप्लाई के लिए दर बढ़कर 6 रुपए 95 पैसे प्रति यूनिट हो गई है.