यमुनानगर में हैंडलूम की दुकान में आग का तांडव, 7 दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
हरियाणा के यमुनानगर में हैंडलूम की दुकान में भीषण आग लग गई. खबर है कि पेपर मिल के समीप छोटी लाइन सदर बाजार में हैंडलूम की दुकान में आग लगी है. आग के कारण दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
हैंडलूम की दुकान में भीषण आग: मिली जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के पेपर मिल की बैक गेट के पास छोटी लाइन सदर बाजार में सीता हैंडलूम में आज दोपहर बाद भयानक आग लग गई. जिसकी सूचना तुरंत ही पुलिस विभाग और फायर विभाग को दी गई. जानकारी देते हुए पुलिस विभाग कर्मचारी जब्बार अली और फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें फोन द्वारा छोटी लाइन पर स्थित सीता हैंडलूम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसकी सूचना पर वह यहां मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा की बहुत भयंकर आग हैंडलूम की दुकान में लगी हुई है.
पुलिस कर रही जांच: तो वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड की साथ गाड़ियों को बुलाया और आग पर काबू पा लिया है. बाजार में चहल-पहल और अतिक्रमण होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फायर अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है. बाकी यह जांच में साफ हो जाएगा कि आग किस कारण से लगी और दुकान में कितने का नुकसान हुआ है. फिलहाल फायर कर्मचारी ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. क्योंकि हैंडलूम की दुकान दो मंजिला थी. ऊपर और नीचे दोनों में ही भयंकर आग लगी हुई थी. गनीमत रही कि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.