Haryana Rain: अमृत वर्षा से किसानों के खिले चेहरे, फसलों के लिए बनी वरदान; 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

0

प्रदेशभर में शुक्रवार अलसुबह से ही मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ टूट गए और खेत में लगे सोलर पैनल को भी नुकसान पहुंचा। प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा हुई। वहीं दोपहर को हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, जींद और कैथल के करीब 70 गांवों में ओलावृष्टि से सब्जियों और सरसों की फसल को नुकसान हुआ।

लगातार 10 मिनट की ओलावृष्टि से फतेहाबाद में सभी ओर ओले की सफेद चादर बिछ गई। वर्षा से दिन और रात में गुरुग्राम के तापमान का अंतर 1.2 डिग्री तक ही रह गया है। वहीं बंगाल की खाड़ी से आई पूर्वाई हवाओं से हुए मौसम में बदलाव के बाद शनिवार को भी प्रदेश के उत्तर व दक्षिण पश्चिमी के इलाकों में वर्षा होने की संभावना है।
वहीं 29 दिसंबर से कोहरा छाने और उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने रात के तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ सकती है। इधर, तेज वर्षा के कारण प्रदूषण धुलने से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप तीन की पाबंदियां हटा दी हैं। अब दिल्ली समेत गुरुग्राम-फरीदाबाद में बीएस तीन पेट्रोल व बीएस चार डीजल कार चल सकेंगे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर