किसानों ने फूंके पीएम के पुतले: जगजीत सिंह डल्लेवाल बोले- प्रधानमंत्री हमारी मांगें मान लें तो अनशन छोड़ दूंगा
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को जगह-जगह पीएम मोदी के पुतले जलाए गए। वहीं इसी बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री किसानों की मांगे मान लेंगे तो वो अपना आमरण अनशन खत्म कर देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि उनके लिए अनशन करना कोई कारोबार तो नहीं है और न ही उनका कोई शौक है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज पूरे देश में केंद्र सरकार का विरोध जताया है और पीएम मोदी के पूतले फूंके गए।इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की 6 सदस्यों की एक कमेटी खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। यहां 101 किसान भी कमेटी के सदस्यों के साथ नजर आएं। इन किसान नेताओं ने डल्लेवाल से भी मुलाकात की। इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा के सभी नेता खनौरी बॉर्डर से शंभू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए।
इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए डल्लेवाल का अनशन खत्म कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को अहंकार छोड़कर किसानों की बात को सुनना चाहिए। खबरों की मानें, तो प्रियंका गांधी ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 45 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है और बीजेपी सरकार इस मामले में सुध नहीं ले रही है। इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी। किसानों के प्रति इतनी निष्ठुरता क्यों है। प्रधानमंत्री अपने अहंकार को छोड़कर तत्काल किसानों से बात करें और अनशन खत्म कराएं।
बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका बीपी अचानक नीचे जा जाता है। जिसकी वजह से उनके पैरों को शरीर के अन्य हिस्सों से ऊंचाई पर रखना पड़ता है।