Delhi Metro: चोरों की इस करतूत से धीमी हुई दिल्ली मेट्रो की रफ्तार, ब्लू लाइन पर ट्रेन सर्विस में देरी, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सफर करनेवालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस रूट पर केबल चोरी के चलते ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है। लोगों को मेट्रो के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। बताया गया कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी के चलते ब्लू लाइन पर मेट्रो सर्विस में देरी हो रही है। इस समस्या को पीक ऑवर में ठीक नहीं किया जा सकता है। रात में परिचालन बंद होने के बाद ही इसे दुरुस्त किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में प्रभावित खंड (मोती नगर से कीर्ति नगर) पर मेट्रो ट्रेनें सीमित रफ्तार से दौड़ेंगी। इससे ट्रेनों के परिचालन में देरी होगी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now