CM Saini Meet PM Modi: सीएम सैनी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, दिवाली की दी शुभकामनाएं, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

0

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। सैनी ने पीएम से मिलकर उन्हें दिवाली की बधाई दी है। आज से पहले हरियाणा चुनाव के रिजल्ट के बाद 9 अक्टूबर को सैनी ने पीएम से मुलाकात की थी। यह चर्चा कई मायनों में काफी खास माना जा रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र था, जिसमें स्पीकर और डिप्टी स्पीकर समेत सभी विधायकों ने शपथ ली। इस सत्र के बाद आज सैनी दिल्ली पहुंच गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम सैनी ने हरियाणा में अगले 100 दिनों की कार्य योजना की जानकारी साझा की है। सैनी पीएम से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। सीएम सैनी ने केंद्र सरकार की ओर से मिले 1947 करोड़ रुपये के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है। सीएम सैनी ने पीएम से मुलाकात की तस्वीर भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता आदरणीय प्रधानमंत्री से भेंट की और हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की ओर से दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *