पंजाब में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, नशे के केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे डेढ़ लाख, SHO और ASI गिरफ्तार

होशियारपुर। एक पिता से उसके बेटे को नशे के केस में फंसाने की धमकी देकर डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ने थाना बुल्लोवाल के एसएचओ रमन कुमार और एएसआई गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के जालंधर रेंज स्थित थाने में मामला दर्ज किया गया है।
विजिलेंस के एसएसपी हरप्रीत सिंह मंडेर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों आरोपितों को मंगलवार को सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर होशियारपुर जिले के गांव असलपुर निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि थाना बुल्लोवाल में उसके भतीजे के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया गया है। भतीजे की गिरफ्तारी के बाद थाने के एसएचओ और एएसआई उसके बेटे को भी एनडीपीएस के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।
यही नहीं, एएसआई गुरदीप ने उसके बेटे को केस से निकालने के लिए एसएचओ रमन कुमार की ओर से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने की बात कही। उसने जब इतनी राशि नहीं होने की बात कही तो बाद में एक लाख रुपये मांगने लगे।
यही नहीं, एएसआई गुरदीप ने उसके बेटे को केस से निकालने के लिए एसएचओ रमन कुमार की ओर से डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत मांगने की बात कही। उसने जब इतनी राशि नहीं होने की बात कही तो बाद में एक लाख रुपये मांगने लगे।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगने के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों से हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली और ऑडियो विजिलेंस को सौंपी। विजिलेंस ने शिकायत की जांच करने और कानूनी सलाह लेने के बाद उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 और 7ए, बीएनएस की धारा 61(2) और एनडीपीएस कानून की धारा 59 के तहत केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, एक और खबर की बात करें तो पटियाला में रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए फूड स्टोरेज डिपो फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) पटियाला में तैनात क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर विकास कुमार को रविवार को जज के सामने पेश किया। आरोपित को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि आरोपित विकास कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
वहीं, एक और खबर की बात करें तो पटियाला में रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किए फूड स्टोरेज डिपो फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) पटियाला में तैनात क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर विकास कुमार को रविवार को जज के सामने पेश किया। आरोपित को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि आरोपित विकास कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह साल 2009 में भर्ती हुआ था और चार साल पहले ही पटियाला में पोस्टिंग हुई है। इससे पहले वह हरियाणा में तैनात थे। दो साल दूधनसाधां के बाद अब सरहिंद रोड पर पोस्टिंग हुई थी, जहां से विजिलेंस ने रिश्वत केस में गिरफ्तार किया है। आरोपित को भुनरहेड़ी, जिला पटियाला के एक चावल मिल मालिक की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now