दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस का बड़ा एक्शन, 10 वाहनों के काटे 2 लाख के चालान; 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने बुधवार को भी दोपहिया वाहनों पर कार्रवाई की। पुलिस ने दस वाहनों के दो लाख रुपये के चालान काटे। साथ ही एक्सप्रेसवे पर पुलिस की 24 घंटे की ड्यूटी फिक्स कर दी है। इस बार ड्यूटी का रूटीन भी बदल गया है।
ड्यूटी चार्ट में रोज अलग-अलग पुलिसकर्मियों को रखा गया है। दिन में यातायात पुलिस की ड्यूटी रहेगी, जबकि रात में लाइन से पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा। बता दें कि सोमवार को पुलिस ने छह दोपहिया वाहनों के 1.25 लाख, जबकि मंगलवार को सात वाहनों के 1.40 लाख रुपये के चालान काटे थे।
26 फरवरी को एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में मेरठ के तिलक रोड निवासी गौरव जैन के बेटे निकुंज जैन ने शराब के नशे में साइड में खड़े पांच कांवड़ियों को कुचल दिया था। तीन कांवड़ियों की मौत हो गई थी। पांचों कांवड़िये बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद भी एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन दौड़ रहे थे।
26 फरवरी को एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में मेरठ के तिलक रोड निवासी गौरव जैन के बेटे निकुंज जैन ने शराब के नशे में साइड में खड़े पांच कांवड़ियों को कुचल दिया था। तीन कांवड़ियों की मौत हो गई थी। पांचों कांवड़िये बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद भी एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहन दौड़ रहे थे।
डीआइजी कलानिधि नैथानी ने इस पर संज्ञान लिया। उसके बाद एसएसपी डा. विपिन ताडा भी एक्सप्रेसवे पर गए। बुधवार को एसपी यातायात को पुलिस आफिस बुलाकर योजना तैयार की गई। एक्सप्रेसवे पर यातायात पुलिस के साथ पुलिस लाइन से भी ड्यूटी लगाई गई है। कप्तान ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि ड्यूटी पर हर रोज अलग-अलग पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे। ड्यूटी चेकिंग की जिम्मेदारी एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा और एएसपी अंतरिक्ष जैन को दी गई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now