कनाडा से बड़ी खबर, PM पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो, जल्द हो सकता है ऐलान
कनाडा से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, अपने ही देश में भारी राजनीतिक दवाब झेल रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा देने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जस्टिन ट्रूडो कनाडा के पीएम पद से आज सोमवार या फिर इस हफ्ते के भीतर ही इस्तीफा देने वाले हैं। बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में कनाडा के रिश्ते भारत समेत कई अन्य देशों से खराब हुए हैं। भारत के लिहाज से ये अच्छी खबर मानी जा रही है।
हाल के समय में कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली सरकार की लोकप्रियता लगताार गिर रही है। इससे पहले ट्रूडो सरकार की सबसे ताकतवर मंत्री और उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी इस्तीफा दे दिया था। इस इस्तीफे को ट्रूडो के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा था। वह देश की वित्त मंत्री का पद भी संभाल रही थीं।