हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें का ऐलान, फरवरी में शुरु होकर अप्रैल में होंगे खत्म दसवीं-बारहवीं कक्षाओं के एग्जाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च के बीच संपन्न होंगी। वहीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। यह ऐलान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उप-सचिव ओम प्रकाश निंबिवाल की ओर से किया गया। उन्होंने बताया है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में 5 लाख के करीब परीक्षार्थी 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। बोर्ड की ओर से परीक्षाओं के लिए 1500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now