दिल्ली के फैसले पर अनिल विज ने जताई खुशी: ‘आप की हार से झूठ और फरेब की राजनीति साफ’, बोले- कांग्रेस अब जीरो हो गई

0

 दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। अब तक रुझानों में  भारतीय जनता पार्टी को जीत मिल रही है। ऐसे में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। इस बीच दिल्ली के नेताओं समेत हरियाणा के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं। इस कड़ी में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ‘आप’ और कांग्रेस पर जमकर हमला किया है।

देश में कांग्रेस अब जीरो हो गई- अनिल विज

मीडिया से बात करते हुए, परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि, दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की हार होने वाली है। विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं की हार के बाद झूठ, धोखाधड़ी और मुफ्तखोरी की राजनीति खत्म हो जाएगी।

आप पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि देश की राजनीति अब शुद्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम चमक रहा है, जबकि देश में कांग्रेस अब जीरो हो गई है। विज ने कहा कि दिल्ली समझदार जनता ने अच्छा फैसला लिया है। बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के परवेश वर्मा ने हरा दिया है।

 

उधर, हरियाणा के सीएम नायब सैनी का भी दिल्ली में कांग्रेस और हार को मिली करारी शिकस्त से प्रसन्न होना लाजमी है। हाल में सीएम नायब सैनी ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वादा किया था कि अगर बीजेपी को बंपर वोट करके जीत दिलाते हैं, तो हरियाणा से जलेबी भेजी जाएगी। उधर, सीएम सैनी ने कांग्रेस के अलावा आप पर भी तीखा प्रहार किया था। सैनी ने कहा था कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के झूठ सुन सुनकर परेशान हो चुकी है। इसलिए आने वाले समय में बीजेपी की सरकार चाहती है ताकि बदहाल दिल्ली की स्थिति में तेजी से सुधार हो सके। अब दिल्ली चुनाव नतीजे सामने आ चके हैं, लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा से दिल्ली के लिए कितने किलो जलेबी पहुंचने वाली है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर