हरमिलाप नगर में युवक पर चाकू व रॉड से हमला, ससुराल परिवार पर आरोप

0

हरमिलाप नगर में युवक पर चाकू व रॉड से हमला, ससुराल परिवार पर आरोप

-तीन पर नाम सहित व 8 अज्ञात पर मामला दर्ज

बलटाना। Vishal Sharma

बलटाना के हरमिलाप नगर में एक युवक पर चाकू व रॉड से कातिलाना हमला हुआ है। घायल युवक ने अपने ससुराल वालों पर उस पर हमला करने का आरोप लगाया है। हमले में राहुल कुमार का घायल हुआ है जिसे पहले ईलाज के लिए ढकौली अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जीएमसीएच-32 रैफर कर दिया गया है। राहुल का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने करीब 20 लोगों के साथ मिलकर उस पर कातिलाना हमला किया है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इस मामले में राहुल ने बलटाना पुलिस चौकी में हमलावरों के खिलाफ बायनेम शिकायत दी है।

राहुल ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि वह हरमिलाप नगर में मकान नंबर-326 में रहता है। उसका आरोप है कि यह पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी उसके ससुराल वाले उस पर हमला व धमकी दे चुके हैं। शुक्रवार को 10 बजे उसे फोन पर घर आने के लिए कहा। उसे परिवार ने बताया कि उसके ससुराल वाले आए हैं। वह काम छोडक़र तुरंत घर आया जहां उसका ससुर केदारनाथ, साला राहुल, उसकी पत्नी का चाचा एएसआई सुभाष, उनके दोनों बेटे व साली गीता खड़ी थी। वह लोग किसी बात को लेकर घर के बाहर ही उससे लडऩे लगे उसने उन्हें कहा कि घर के अंदर जाकर बात करते हैं। लेकिन अचानक सुभाष व उनके बेटों ने चाकुओं और डंडों से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसका सिर फट गया। उसने आरोप लगाया कि सुभाष पंजाब पुलिस का मुलाजिम है। वह उसे धमकी देता है कि वह सीएम सिक्योरिटी में है। वह उसे झूठे मामले में फंसा देगा। हमले से पहले उनके घर पर 6 लोग मौजूद थे लेकिन हमले के समय 20 से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए। उसके ससुराल वाले पूरी तैयारी के साथ आए थे। सभी लोग चंडीगढ़ मलोया के रहने वाले हैं। कुछ बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। उसका अरोप है कि हमलावरों ने उनकी मां और बहनों पर भी हमला किया। राहुल व उसके परिवार का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उनके घर से कुछ सामान व गहने चोरी करके ले गए हैं।

 

कोट्स

राहुल कुमार के बयान पर किदार नाथ यादव, सुभाष, मनीष व 8 अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 331(4), 305, 190 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गुरप्रीत सिंह, चौकी इंचार्ज बलटाना

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *